हाल में जानकारी मिली है कि एप्पल के iPhone SE पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमे iPhone SE को 19,999 रुपये में बेचे जाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी नही है किन्तु कुछ रिटेलर्स ने iPhone SE पर भारी डिस्काउंट देने की घोषणा की है.बता दे कि विभिन्न इ कॉमर्स कंपनियों द्वारा एप्पल के विभिन्न आईफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमे एप्पल कंपनी ने भी कुछ समय पहले ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक ऑफर की घोषणा की है. जिसमे ग्राहकों को आईफोन खरीदने पर 90 दिनों के अंदर 5,000 रुपये का कैशबैक दिए जाने के बारे में भी कहा है.
केरल के एप्पल रिटेलर ITNetInfocom(@itnetinfocom) के अनुसार आईफोन एसई का 16 जीबी वर्जन 19,999 रुपये में जबकि 64 जीबी मॉडल 25,999 रुपये में बेच जा रहा है. एप्पल के इस आईफोन के अलावा इसके अन्य वेरियंट पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसकी जानकारी आप एप्पल की वेबसाइट या अन्य शॉपिंग साइट्स से प्राप्त कर सकते हो.