एप्पल के जिस आईफोन x के बदले एक्सपर्ट्स लोगों को आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस खरीदने की सलाह दे रहे थे, उसी आईफोन x ने अब बाजार में धमाल मचा दिया है।
फोन की बिक्री ताबड़तोड़ हो रही है। पहली बुकिंग के बाद बिक्री के दौरान सेकेंडों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस बीच मुंबई का शख्स सुर्खियों में है, क्योंकि वह घोड़ी पर बैठकर आईफोन x खरीदने गया था।
यह शानदार वाकया महारास्ट्र के थाणे नौपाडा जिले में हुआ। दरअसल शुक्रवार को आईफोन Xकी पहली सेल थी। उसी दौरान शाम को 6.30 बजे के करबी पालिवाल नाम का युवक बैंड बाजा के साथ घोड़ी पर बैठकर आईफोन iPhone X खरीदने दुकान पर पहुंचा। रिपोर्ट की मानें तो युवक ने घोड़ी पर बैठे-बैठे ही आईफोन रिसीव किया।
बता दें कि एप्पल के नए iPhone X की बिक्री शुरू हो गई है। इस फोन को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि इसके चक्कर में लोग आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस नहीं खरीद रहे हैं। इस फोन के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 89,000 रुपये और इसके 256 जीबी वेरियंट की कीमत 102,000 रुपये है।