iPhone X की बजाय खरीदें iPhone 8, होगा आपको दोगुना फायद....

iPhone X की बजाय खरीदें iPhone 8, होगा आपको दोगुना फायद….

आईफोन 8 से काफी महंगा है iPhone X 
आईफोन iPhone 8 की शुरुआती कीमत जहां 64,000 रुपये है, वहीं iPhone X की शुरुआती कीमत 89,000 रुपये है। ऐसे में आईफोन 8 खरीदने पर आपके 25,000 रुपये बच जाएंगे।iPhone X की बजाय खरीदें iPhone 8, होगा आपको दोगुना फायद....

 अभी-अभी आई जियो उपभोक्ताओ के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी हर महीने बढ़ने जा रही है टैरिफ प्लान की कीमत

आईफोन X खरीदना है मुश्किल

आईफोन 8 बाजार में मिलने लगा है जबकि कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone X का प्रोडक्शन अभी शुरू ही नहीं हुआ है। iPhone X  की डिमांड ज्यादा है, जबकि सप्लाई कम है।

iPhone 7 या iPhone 7 Plus के कवर आईफोन 8 में फिट हो जाएंगे
iPhone X ना खरीदने का यह भी एक कारण है, क्योंकि iPhone 7 और iPhone 7 Plus के कवर आसानी से आईफोन 8 में फिट हो जाएंगे, जबकि iPhone X  के लिए आपको अलग से कवर लेना होगा

 iPhone 8 और iPhone X के फ्रंट कैमरे हैं सामान
दोनों फोन के फ्रंट कैमरे काफी हद एक जैसे ही हैं। आईफोन 8 में HD सेल्फी कैमरा है, वहीं iPhone X में TrueDepth कैमरा सेटअप है। दोनों फोन में iPhone X 7 मेगापिक्सल के ƒ/2.2 अपर्चर वाले सेल्फी कैमरे हैं। iPhone X में फ्रंट कैमरे में एकस्ट्रा Portrait Mode दिया गया है।

iPhone 8, iPhone X दोनों में हैं वायरलेस और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
दोनों फोन में वायरलेस और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह पहली बार हुआ है कि एप्पल ने अपने फोन में Qi वायरलेस चार्जिंग दिया है। हालांकि इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे। अमेरिका में इनकी शुरुआती कीमत $49 यानी करीब 3,140 रुपये है।
 

iPhone 8 और iPhone X एक ही प्रोसेसर का इस्तेमाल
दोनों फोन में एप्पल का बायोनिक A11 और को-प्रोसेसर M11 दिए गए हैं। iPhone X में जहां फेस डिटेक्शन के लिए A11 चिप का यूज हुआ है, वहीं आईफोन 8 में ऐसा नहीं हुआ है।
 

आईफोन X में नहीं मिलेगा आइकोनिक होम बटन
आईफोन का आइकोनिक होम बटन आपको आईफोन 10 में नहीं मिलेगा, जबकि आईफोन 8 और 8 प्लस में आपको होम बटन मिलेगा। ऐसे में कई लोग हैं जो इसे पसंद करते हैं
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com