IPL: धोनी के धमाल से झूमे सरे फैन्स, बोले- वाह! ‘महेंद्र सिंह बाहुबली’

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार धूम-धमाका किया. मंगलवार को पुणे सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गये क्वालिफायर मैच में धोनी ने 26 गेंदों में 40 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी में धोनी ने एक भी चौका नहीं मारा, और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. धोनी की इस पारी की बदौलत ही पुणे की टीम फाइनल में पहुंच पाई.ये भी पढ़े: अभी-अभी: इस सबसे बड़े भारतीय क्रिकेटर ने अपनी पत्नी की गोली मारकर की हत्या, मिली फांसी की सजा…

धोनी की इस धमाकेदार पारी के बाद तो समझो धोनी के फैंस की ट्विटर पर बाढ़-सी आ गई. हर कोई धोनी की तारीफ में पुल बांध रहा था. कई फैंस ने तो धोनी की तुलना बाहुबली से कर दी. तो एक बार फिर लोगों ने कहा – माही मार रहा है. देखें ऐसे ही कुछ धमाकेदार और मजेदार ट्वीट.

आपको बता दें कि धोनी जब बल्लेबाजी करने आये, तो उन्होंने हमेशा की तरह धीमी शुरुआत की. शुरुआती 17 गेंदों में वह मात्र 12 रन बनाये, लेकिन आखिरी 9 गेंदों में 26 रन ठोक डाले.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे सुपरजायंट की टीम ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गवां कर 142 रन ही बना पाई और ये मैच 20 रन से हार गई. मुंबई की ओर से पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. पटेल ने 37 गेंदों में अर्धशतक लगाया.

वहीं पुणे की ओर से स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए. शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट, तो जयदेव उनादकट और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट चटकाया. वाशिंगटन सुंदर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com