आईपीएल सीजन-11 के 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। ओपनर बल्लेबाजी क्रिस लिन की शानदार बल्लेबाजी और कुलदीप यादव की तूफानी गेंदबाजी के दम पर केकेआर ने आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
कोलकाता की इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे कुलदीप यादव ने राजस्थान रॉयल्स को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। कुलदीप ने चार ओवर में 20 रन देकर राजस्थान के चार अहम खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। कुलदीप के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं इस मैच में कई शानदार तो कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी बने।
कोलकाता की इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे कुलदीप यादव ने राजस्थान रॉयल्स को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। कुलदीप ने चार ओवर में 20 रन देकर राजस्थान के चार अहम खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। कुलदीप के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं इस मैच में कई शानदार तो कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी बने।केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दस बार 20 से ज्यादा का स्कोर किया है, जिसमें से आठ बार उनकी टीम को जीत मिली है। इसी के साथ राजस्थान के खिलाफ कार्तिक की टीम का विनिंग पर्सेंटेज सबसे ज्यादा 80 पर्सेंट हो गया है।
स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव आईपीएल के एक ही मैच में चार विकेट चटकाने वाले आठवें लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह, केपी अपन्ना, शादाब जगाति, अक्षर पटेल, पवन नेगी और ब्रैड हॉग के ही नाम थी।
आईपएल 2018 में एक ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जोस बटलर ने दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर की बराबरी कर ली है। दोनों ने एक ही ओवर 28-28 रन जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान शिवम मावी के नाम एक और खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मावी ने इस आईपीएल में दूसरी बार सबसे महंगा ओवर फेंका है। बटलर और अय्यर दोनों ने इनके ही ओवर में 28-28 बनाए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features