यही नहीं आईपीएल टीमों ने अपने घरेलू मैदान को छोड़ किसी नए आयोजन स्थल पर प्ले ऑफ मुकाबले भी नहीं खेलने की बात कह डाली है। इसके साथ ही इस बार यूपी में आईपीएल मुकाबलों के आयोजन की संभावनाएं लगभग खत्म सी हो गई हैं। कानपुर पहले ही आईपीएल मुकाबलों की दौड़ से बाहर हो चुका है।
आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला लंबे समय से लखनऊ में दिल्ली डेयरडेविल्स के दो और दो प्ले ऑफ मुकाबले कराने की कोशिश कर रहे थे। इस संबंध में डेयरडेविल्स की शुक्ला से कई दौर की बात भी हुई है। शुक्ला के ही कहने पर डेयरडेविल्स मैनेजमेंट ने लखनऊ के स्टेडियम का कई मौकों पर दौरा भी किया, लेकिन अंत में मंगलवार को डेयडेविल्स मैनेजमेंट ने राजीव शुक्ला को साफ कर दिया कि वह आईपीएल-11 के अपने सभी घरेलू मैच दिल्ली में खेलना चाहते हैं।
डेयरडेविल्स ने लखनऊ में नहीं खेलने का सबसे बड़ा कारण लखनऊ स्टेडियम का अब तक मैच के लिए पूरी तरह तैयार नहीं होना बताया है। डेयरडेविल्स का मानना है कि यहां अभी मैच के लिए काफी काम होना बाकी है। उन्होंने यह भी कहा है कि टीम के प्रायोजक भी यह चाहते हैं कि सभी घरेलू मैच दिल्ली में होने चाहिए। वहीं, टीम के कोचिंग स्टाफ का भी यही मानना है कि सभी मुकाबले एक ही आयोजन स्थल पर होने चाहिए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features