IPL 2021: IPL के इतिहास के सबसे लंबे खिलाड़ियों का डेब्यू, हाइट को लेकर पहले भी बटोरी सुर्खिया #tosnews
IPL के 14 वें संस्करण का आगाज हो चुका है। Mumbai Indians और Royal Challenger Banglore टीम के बीच खेले गए इस मुक़ाबलों में एक ऐसा नाम सामने आया है जिसकी शायद ही किसी ने बात की होगी। टॉस के टाइम जब Rohit से प्लेइंग एलेवेन पूछा गया तो उन्होंने Bumrah और Boult के अलावा एक और खिलाडी का नाम लिया। इस खिलाड़ी का नाम Marco Jansen था। इससे पहले शायद कोई इस खिलाड़ी को जानता होगा लेकिन 6 फीट और 8 इंच लंबे इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से साबित कर दिया कि क्यों Rohit और उनकी टीम ने उन पर भरोसा दिखाया है। ये पहला मौका नहीं था जब कोई इतना लंबा खिलाड़ी IPL का मैच खेला हो। तो चलिए जानते हैं ऐसे खिलाड़ियों को जो अपने प्रदर्शन के साथ अपनी हाइट को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। #tosnews
मुंबई ने कराया 6 फीट 8 इंच लंबे Marco Jansen का डेब्यू #tosnews
IPL में मुंबई से डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी Maxwell जैसे बड़े खिलाड़ी को पवेलियन भेजने में कामयाब रहा था। इस 20 वर्षीय साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने 14 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 440 रन और 54 विकेट दर्ज किए गए हैं। बता दें कि Marco Jansen को मुंबई ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था। #tosnews
बैंग्लोर ने भी कराया 6 फीट 8 इंच लंबे Kyle Jamieson का डेब्यू #tosnews
न्यूजीलैण्ड के इस हरफनमौला तेज गेंदबाज को RCB की टीम ने 15 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च करके टीम में शामिल किया है। IPL 14 के पहले मैच में इनका खेलना तय माना जा रहा था। बता दें कि Kyle ने पहले मैच में ही अच्छी गेंदबाजी की थी। #tosnews
ऑस्ट्रेलिया के सबसे लंबे गेंदबाज Billy Stanlake भी रहे IPL का हिस्सा #tosnews
साल 2017 में RCB ने 6 फीट 8 इंच लंबे इस खिलाडी को 30 लाख में खरीदा था। हालांकि की चोट की वजह से वो पुरे टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे थे। Billy Stanlake को साल 2018 में हैदराबाद ने 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्हें हैदराबाद ने 2019 में रिटेन भी किया था। बता दें कि Billy ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनैशनल मैच खेलने वाले सबसे लंबे कद के खिलाड़ी भी हैं। #tosnews
Jason Holder #tosnews
6 फीट और 7 इंच लंबे वेस्टइंडीज टीम के कप्तान होल्डर सबसे पहले चेन्नई की टीम से खेलते नजर आए थे। इसके बाद वे 2014 ,2015 ,2020 और 2021 में हैदराबाद की टीम का हिस्सा भी रहे थे। अपने IPL करियर में Jason 18 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने कुछ मैचों में हैदराबाद की कप्तानी भी की हुई है। #tosnews
ऋषभ वर्मा
#tosnews, #Marco Jansen, Jason Holder, #IPL2021, Billy Stanlake