नई दिल्ली : आईपीएल के इस दस साल मे कुछ ऐसा हुआ है जो अभी इससे पहले अभी नहीं हुआ है. इस 10वे सीजन में पहली बार दो हैट्रिक लगी. जिसके पहली हैट्रिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने लगाई है तो दूसरी हैट्रिक गुजरात लॉयन्स ने लगाई है
अभी-अभी: गुजरात के खिलाफ मिली हार पर स्टीवन स्मिथ ने बताई हार की असली वजह, और किया ये बड़ा काम…
कल खेले गए मैच में RCB का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ था जिसमे बेंगलुरु टीम के खिलाडी सैमुअल बद्री ने लगातार मुंबई के 3 खलाड़ियो को आउट कर दिया था. बद्री ने सबसे पहले पार्थिव पटेल को आउट किया उसके बाद एक्स्ट्र कवर फिर मैक्लेंघन पवेलियन पहुंचाया.
वही गुजरात लायंस के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू टाइ ने भी आईपीएल के 10वे सीजन में कमाल कर दिया. उन्होंने अपने द्वारा फेंकी गई पहली गेंद में विरोधी टीम के अंकित शर्मा को आउट किया, और दूसरी गेंद पर मनोज तिवारी को आउट किया उसके बाद तीसरी गेंद पर शरदुल ठाकुर को क्लीन बोल्ड किया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features