पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने नए घर पर समय बिता रहे हैं. वेस्टइंडीज से सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बुधवार देर शाम रांची पहुंचे थे. अब वह श्रीलंका दौरे में वनडे सीरीज खेलेंगे. धोनी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह घर के बाहर पर अपने कुत्ते को ट्रेंड कर रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा उनका रांची का यह वही सिमलिया फार्म हाउस है, जिसमें पिछली अक्षय तृतीया के दौरान धोनी का परिवार शिफ्ट हुआ था.नए सपोर्ट स्टाफ के चयन के बारे में कोच रवि शास्त्री ने COA से किया मीटिंग फैसला…
धोनी ने जिस फोटो को शेयर किया है, उसमें वह पीले रंग की टी-शर्ट (चेन्नई सुपर किंग्स वाली) में नजर आ रहे हैं. जिस पर उनका फेवरेट नंबर-7 लिखा है. और उसके नीचे ‘थाला’ लिखा है. दरअसल, थाला का मतलब ”लीडर” (नेतृत्वकर्ता) होता है. उन्हें यह नाम चेन्नई के दर्शकों ने दिया था. पहली बार आईपीएल-2013 के दौरान धोनी को चेन्नई के फैंस ने थाला नाम से पुकारा था. तब धोनी ने इसका खुलासा खुद ही ट्वीट कर किया था.
दरअसल, 2 साल के निलंबन के बाद आईपीएल-2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वापसी करने जा रही है. सुपरकिंग्स ने तो अभी से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. सुपर किंग्स ने दावा किया है कि अभी भी उनके लिए महेंद्र सिंह धोनी सबसे बड़े लक्ष्य हैं और वो ही टीम के सबसे अहम कड़ी रहेंगे. माना जा रहा है टीम के इस नजरिए से धोनी बेहद खुश हैं और उन्होंने तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी फैंस से शेयर की है.