इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के लिए नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसी के साथ ही टीमों ने अगले सीज़न के लिए अपनी कमर कस ली है. टीमें अब अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स ने इसी के तहत आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स होप्स को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया. बता दें कि टीम के कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग हैं.
U-19: भारत ने पाकिस्तान को दी करारी हार, बनाई फाइनल में जगह!
फ्रेंचाइजी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि असम और रेलवे को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शुभदीप घोष को उसने अपना फील्डिंग कोच बनाया है. बाकी के कोचिंग स्टाफ में टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. प्रवीण आमरे और श्रीधरन श्रीराम सहायक कोच बने रहेंगे जबकि सुनील वाल्सन टीम मैनेजर रहेंगे. पॉल क्लोज फिजियो और रजनीकांत एस. फिटनेस कोच के तौर पर काम करते रहेंगे.
गंभीर होंगे कप्तान!
दिल्ली की टीम में घरेलू खिलाड़ी गौतम गंभीर की वापसी हुई है. टीम के मेंटर रिकी पोंटिंग ने भी संकेत दिए हैं कि गंभीर ही हमारे कप्तान हो सकते हैं. गंभीर इससे पहले भी शुरुआती सीजन में दिल्ली के लिए खेल चुके हैं और कप्तानी भी कर चुके हैं. हालांकि, टीम की ओर से अभी कप्तान को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है.
इस बार ये है दिल्ली की पूरी टीम
श्रेयस अय्यर (7 करोड़), ऋषभ पंत (8 करोड़), क्रिस मॉरिस (7.1 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (9 करोड़), गौतम गंभीर (2.8 करोड़), जेसन रॉय (1.5 करोड़), कॉलिन मुनरो (1.9 करोड़), मोहम्मद शमी (3 करोड़), कैगिसो रबाडा (4.2 करोड़), अमित मिश्रा (4 करोड़), पृथ्वी शॉ (1.2 करोड़), राहुल तेवतिया (3 करोड़), विजय शंकर (3.2 करोड़), हर्षल पटेल (20 लाख), अवेश खान (70 लाख), शाहबाज़ नदीम (3.2 करोड़), ट्रेंट बोल्ट (2.2 करोड़), डेनियल क्रिस्चन (1.5 करोड़), नमन ओझा (1.4 करोड़), गुरकीरत मान (75 लाख), अभिषेक शर्मा (55 लाख), जयंत यादव (50 लाख), मनजोत कालरा (20 लाख), संदीप लामिचाने (20 करोड़), सायन घोष (20 लाख)