इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और जियो अपने ग्राहकों को फाइनल मैच खेले जाने से पहले अतिरिक्त डेटा मुहैया करा रहा है. जब इस साल IPL की शुरुआत हुई थी तब जियो ने 251 रुपये का प्लान पेश किया था, जिसमें 51 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2GB 4G डेटा दिया जा रहा है.
इस क्रिकेट पैक के साथ जियो 51 दिनों तक IPL के लगभग सभी मैचों को लाइव देखने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. पिछले महीने कंपनी ने 251 रुपये वाले प्लान के प्रति ग्राहकों को आकर्षित करने के 8GB डेटा मुफ्त में दिया था. क्रिकेट टीजर पैक के तहत ये अतिरिक्त डेटा उन यूजर्स को भी दिया गया था, जिन्होंने रीचार्ज को खरीदा भी नहीं था. लेटेस्ट ऑफर में भी कंपनी इसी तरह के फायदे ग्राहकों को दे रही है.
रिलायंस जियो ने बिना किसी शोर शराबे के एक नया क्रिकेट पैक लॉन्च किया है, जिसमें 4 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जा रहा है. इस तरह कुल 8GB मुफ्त डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है. साथ ही 2GB की सीमा समाप्त होने के बाद ग्राहक 64Kbps की स्पीड से डेटा का लाभ उठा पाएंगे. हालांकि जियो की ओर से ये साफ नहीं किया गया है कि इस ऐड ऑन पैक को किन-किन ग्राहकों को उपलब्ध कराया है.
हालांकि ग्राहक जियो के इस नए ऑफर को मायजियो ऐप में जाकर माय प्लान्स सेक्शन में चेक कर सकते हैं. इसे 101 रुपये वाले ऐड ऑन पैक के रूप में ग्राहकों को दिया गया है. चूंकि ये एक ऐड ऑन है, इसलिए इसमें कॉलिंग और SMS के फायदे ग्राहकों को नहीं दिए गए हैं