भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की वापसी की तुलना मैनचेस्टर यूनाइटेड के 1958 में विवान हादसे से उबरने से की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनकी जमकर आलोचना हुई। 6 बार की विजेता रह चुकी टीम ऑस्ट्रेलिया से आज होगा टीम इंडिया का मुकाबला
याद हो कि 1958 में म्युनिख में हुआ विमान हादसे में 23 लोगों की जान गई थी, जिसमें मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के 8 खिलाड़ी शामिल थे। चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल से दो वर्ष का निलंबन 14 जुलाई को खत्म हुआ और अब वो अगले साल टूर्नामेंट में वापसी करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स का लंबे समय तक हिस्सा रहे अश्विन ने ट्वीट किया था, ‘मुझे लगता है कि दो साल के निलंबन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की अहमियत उसी प्रकार बढ़ जाएगी, जिस तरह मैनचेस्टर यूनाइटेड के उस हादसे से लोग उबरे थे।’
ट्विटर यूजर्स ने अश्विन पर जमकर निकाला गुस्सा
ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि आगे ये वैसी ही लीग रहेगी, लेकिन मुझे यकीन है कि चेन्नई में लोग और दुनिया भर से फैंस टीम की वापसी के इंतजार में हैं। मुझे लगता है कि यह वापसी अच्छी रहेगी।’ मैनचेस्टर यूनाइटेड के उस हादसे में बचे दो खिलाड़ियों बॉबी चार्लटन और बिल फॉक्स के साथ 10 साल बाद यूरोपियन कप जीता था।
हालांकि, अश्विन के ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की और उनकी जमकर आलोचना की। कुछ यूजर्स ने उनका खूब मजाक भी उड़ाया। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘सीएसके की आईपीएल से दो साल की अनुपलब्धता की तुलना मैनचेस्टर यूनाइटेड विमान हादसे से करने के मामले में अश्विन की जबान फिसली। इसी प्रकार आईसीसी की रैंकिंग में भी वो फिसलकर तीसरे स्थान पर खिसक गए।’
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘अश्विन कैसे म्युनिख घटना की तुलना आईपीएल से फिक्सिंग के कारण बाहर हुई टीम से कर सकते हैं।’ एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, ‘अश्विन अपनी सबसे खराब स्थिति में! – उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तुलना म्युनिख विमान हादसे से की।’ अश्विन ने बाद में ट्विटर पर इस पर अपनी सफाई दी की कि उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा यही कहना था कि टीम की वापसी पर दर्शक उसे भारी संख्या में देखने आएंगे।’