बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोस बटलर ने लगातार बेजोड़ पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को एक और जीत दिला दी. इस इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज ने रॉयल्स की प्लेऑफ उम्मीदों को पंख लगा दिए. रविवार रात राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में 7 विकेट से मात दी.
ये भी पढ़े- IPL11: राजस्थान की उम्मीदें बरकरार, मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर
बटलर ने 53 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उन्होंने लगातार पांचवीं बार 50 या इससे अधिक रनों की पारी खेली और कप्तान अंजिक्य रहाणे (36 गेंदों पर 37 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. उन्होंने बाद में संजू सैमसन (14 गेंदों पर 26) के साथ केवल 28 गेंदों पर 61 रन जोड़े.
जोस बटलर (BCCI)
बटलर की लगातार 50+ पारियां-
67, 51, 82, नाबाद 95, नाबाद 94
इसके साथ ही 27 साल के बटलर ने आईपीएल में लगातार पांच बार 50+ की पारी खेलने के वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इसके अलावा ओवरऑल टी-20 की बात करें, तो सहवाग और बटलर के अलावा हेमिल्टन मसाकाद्जा और कामरान अकमल ने ही यह कारनामा किया है.
T20 में लगातार पांच 50+ की पारियां
-वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली डेयरडेविल्स- 2012)
-हेमिल्टन मसाकाद्जा ( जिम्बाब्वे XI 2012)
-कामरान अकमल ( लाहौर व्हाइट 2017)
-जोस बटलर ( राजस्थान रॉयल्स 2018)
(विराट कोहली- लगातार 4 बार 50+ स्कोर 2016 में)
इसके साथ ही लगातार 5 अर्धशतकों के साथ बटलर मौजूदा आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं.
582 रन -ऋषभ पंत
544 रन- केन विलियमसन
537 रन- केएल राहुल
535 रन- अंबति रायडू
509 रन- जोस बटलर