इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 18 अक्टूबर 2020 का दिन अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले के तौर पर याद किया जाएगा। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया यह मुकाबला टूर्नामेंट के इतिहास के पहला ऐसा मैच बन गया जिसमें डबल सुपर ओवर खेला गया। इस मैच में पंजाब को जीत मिली और इसके नायक रहे मयंक अग्रवाल।
इस सीजन में पंजाब के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले मयंक ने रविवार (18 अक्टूबर) को ऐसा कमाल किया जिसकी बदौलत टीम को रोमांचक जीत हासिल हुई। टूर्नामेंट के 36वें मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक के दम पर 6 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम ने कप्तान केएल राहुल की दमदार पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 176 रन ही बनाए। मुकाबला टाई हुई और मैच सुपर ओवर में पहुंचा।
Agarwal ji ka jawaab nahi.
Great save on the boundary and doing it with calmness with the Universe Boss in the second super over. What a Sunday !#MIvsKXIP— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 18, 2020
मयंक की लाजवाब फील्डिंग
इस मैच में सबसे कमाल की बात यह रही कि सुपर ओवर भी टाई हो गया और फिर एक और सुपर ओवर कराया गया। यहां मयंक अग्रवाल ने बाउंड्री पर जिस तरह से कीरोन पोलार्ड के छक्के को बचाया और इस दो रन में बदला यही मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। अगर यह छक्का हो जाता तो शायद पंजाब की टीम को ऐसी शानदार जीत नहीं मिल पाती। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी मयंक के फील्डिंग की तारीफ की और उनको मैच विनर बताया।
How many retweets for this effort by @mayankcricket ?#Dream11IPL pic.twitter.com/RFVixzflDr
— IndianPremierLeague (@IPL) October 18, 2020
डबल सुपर ओवर में जमाए दो लगातार चौके
शानदार फील्डिंग से चार अहम रन बचाने वाले मयंक ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया। सुपर ओवर में 12 रन का पीछा करने उतरे पंजाब के लिए क्रिस गेल ने पहली गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद एक रन लेकर स्ट्राइक मयंक को दी। मयंक ने दो लगातार गेंद पर चौका लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।