IPL में शिखर धवन 600 चौके पूरा करने में कुछ ही दूरी रह गयी थी, बीते सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाए

शिखर धवन का आइपीएल करियर अब तक काफी अच्छा रहा है। हालांकि इस वक्त वो दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन वो कई टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। पिछले सीजन में धवन ने दिल्ली के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी और लगातार दो मैचों में दो शतक भी लगाया था और आइपीएल इतिहास में लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा धवन आइपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। यहीं नहीं आइपीएल 2021 के दौरान धवन 600 चौकों का आंकड़ा छू सकते हैं।

शिखर धवन 600 चौका लगाने के काफी करीब

शिखर धवन आइपीएल में 600 चौके पूरे करने के काफी करीब हैं और अगर वो आइपीएल सीजन 2021 के दौरान 9 चौके लगा लेते हैं तो ये आंकड़ा छू लेंगे। धवन ने इस लीग में अब तक खेले 176 मैचों में अब तक कुल 591 चौके लगा चुके हैं  और सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। धवन ने आइपीएल में पिछले सीजन के दौरान अपने 5000 रन भी पूरे किए थे।

धवन ने इस लीग में अब तक 34.41 की औसत से 5197 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 126.87 का है। उन्होंने अब तक दो शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। धवन ने इस लीग में अब तक कुल 108 छक्के लगाए हैं। आइपीएल में उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 106 रन का रहा है। आइपीएल में धवन के नाम पर अब तक सबसे ज्यादा चौके दर्ज हैं तो वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर 510 चौकों के साथ डेविड वार्नर हैं।

विराट कोहली आइपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं और 192 मैचों में उन्होंने 503 चौके लगाए हैं तो वहीं रैना 493 चौकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने अब तक कुल 458 चौके लगाए हैं और वो छठे स्थान पर हैं तो वहीं एम एस धौनी 313 चौकों के साथ 15वें नंबर पर हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com