वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए हैं और टी20 क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले वो दुनिया के चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनके अलावा क्रिस गेल, ब्रेडन मैक्कलम, ब्रैड हॉज ने टी20 क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
इसके साथ ही डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. उनके नाम आईपीएल में 35 अर्धशतक हो गए हैं. जबकि टी20 क्रिकेट में वो गेल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं. गेल ने टी20 में कुल 78 अर्धशतक लगाए हैं जो सबसे अधिक है.