आईपीएल 2018 में जिस खिलाड़ी को कोई खरीदने को तैयार नहीं था उसे जब खेलने का मौका मिला तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 104 रन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 रन और कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध नाबाद 62 रन की पारी खेलकर दूसरी टीमों को सिर पटकने पर मजबूर कर दिया. आप समझ गए होंगे कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे है . जी हां, यहां बात हो रही है क्रिस गेल की, जो अब अपनी विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए है. इस ऑक्शन में जब किसी टीम ने उनपर दाव नहीं खेला तो उनको किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में जगह दी. गेल ने भी पंजाब की नैया उबारने का काम किया.
हाल ही में क्रिस गेल ने टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को श्रेय देते हुए कहा था कि उन्हें आखिरी मौके पर खरीदकर वीरू ने आईपीएल को बचाने का काम किया है. हालांकि अब सहवाग ने भी गेल को आखरी मौके पर खरीदने का राज खोल दिया है. किंग्स इलेवन पंजाब टीम के डायरेक्टर वीरेंद्र सहवाग ने एक अंग्रेजी अख़बार से बातचीत में कहा कि ‘वह गेल से ऐसी ही धमाकेदार पारी की आशा कर रहे थे. क्या यह सही नहीं है? मैंने आईपीएल को बचाया- कोई भी गेल से बेहतरीन नहीं है. मैं गेल से ऐसा ही करने की उम्मीद कर रहा था.’
उन्होंने कहा, ‘गेल बहुत गंभीर पीठ के दर्द से पीड़ित थे. जिसके चलते उन्होंने बहुत सारे खेल गंवाए. विराट कोहली ने उन्हें छोड़ दिया, क्योंकि वह रन नहीं बना रहे थे. इसी के साथ बहुत कम लोग थे, जो उन्हें खरीदना चाहते थे.’ सहवाग ने कहा, ‘अगर मैं उन्हें ग्यारह में नहीं खिलाता हूं, तो वह मार्केट में जगह बनाने के लिए अच्छे खिलाड़ी हैं. यह मेरा काम है.’ इसी के साथ गेल को देर से खरीदकर अपनी टीम में शामिल करने की बात पर सहवाग ने कहा, ‘अगर हम पहले गेल पर बोली लगाते तो वह महंगा हो जाता.’