आईपीएल के दसवें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लॉयंस के बीच रविवार को खेले गए मैच में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से मात दी। इस मैच में गुजरात ने जीत हासिल कर कई नए रिकॉर्ड बने आईए इन्ही रिकॉर्ड्स पर नज़र डालते हैं
अमला से पहले केवल तीन खिलाड़ी आईपीएल के एक सीजन में 2 या उससे ज्यादा शतक लगा चुके हैं। आरसीबी के क्रिस गेल ने साल 2011 में 2 और विराट कोहली ने साल 2016 में 4 शतक जड़े थे।
अमला आईपीएल इतिहास में पहले बल्लेबाज हैं जिनके शतक बनाने के बावजूद उवकी टीम को दो बार हार का सामना करना पड़ा हो। अमला से पहले सात अन्य बल्लेबाज एंड्रर्यू सायमंड्स, यूसुफ पठान, सचिन तेंदुलकर, शेन वाटसन, रिद्धिमान साहा, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के साथ एक-एक बार ऐसा हो चुका है।
गुजरात रनों का पीछा करते हुए सफलतापूर्वक जीत हासिल करने वाली टीमों में सबसे आगे है। रनों का पीछा करते हुए गुजरात ने 16 में से 12 मैचों में यानी 75 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की है। लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की जीत प्रतिशत महज 8.33 है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 12 में से केवल 1 मैच में जीत हासिल की है।
आईपीएल में सुरेश रैना सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। पंजाब के खिलाफ रविवार को मिली जीत उनके आईपीएल करियर की 92वीं जीत थी। यह आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा हासिल की गई सबसे ज्यादा जीत हैं। रैना के बाद दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं धोनी ने आईपीएल में 91 मैचों में जीत हासिल की है।