IPL स्पेशल :अपनी परफॉरमेंस से दिल जीतने वाले ये खिलाड़ी आज गुमनामी में

IPL स्पेशल : कभी अपनी परफॉरमेंस से दिल जीतने वाले ये खिलाड़ी आज गुमनामी में जी रहे #tosnews

जबसे IPL स्टार्ट हुआ है तबसे कई ऐसे सितारे सामने आए हैं जिन्हें IPL में अपने बेहतरीन परफॉरमेंस की वजह से टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला। इस लिस्ट में रायडू ,धवन ,ईशान ,सूर्यकुमार यादव से लेकर मनीष पांडेय तक कई खिलाडी शामिल हैं और ये लिस्ट हर साल लम्बी होती जा रही है। हालांकि कई ऐसे भी खिलाडी हैं जिन्हें अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के बाद भी टीम इंडिया तो दूर IPL की किसी टीम से कोई ख़रीदार तक नहीं मिला है। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाााड़ियों के बारे में। #tosnews

पॉल वल्थाटी ने चेन्नई के खिलाफ खेली पारी #tosnews

साल 2011 में पॉल ने चेन्नई के खिलाफ महज 63 बॉल्स पर120 रन की पारी खेलकर सभी लोगों को अपना फैन बना लिया था। पॉल की इस पारी की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब ने 189 रन के टारगेट को आसानी से पूरा कर लिया था। इसके बाद साल 2012 में पॉल एक बार फिर पंजाब के लिए ओपनिंग करते नजर आए पर इसके बाद उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। #tosnews

मनविंदर बिस्ला की कोलकाता को चैंपियन बनाने वाली पारी #tosnews

साल 2012 के आईपीएल फाइनल्स में कोलकाता के लिए ओपनिंग करते हुए बिस्ला ने महज 49 गेंदों पर 89 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। अपनी इस पारी के लिए बिस्ला को मन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था लेकिन इसके बाद के सीजन में न ही वे फॉर्म में रहे ना ही टीम ने उन्हें उतने मौके दिए। साल 2014 में उन्हें बैंगलोर की टीम ने अपने साथ जोड़ा पर खेलने का एक भी मौका नहीं मिला। उसके बाद से ही बिस्ला इस टूर्नामेंट से दूर हैं। #tosnews

2011 आईपीएल के सबसे इकोनाॅमिकल स्पेल डालने वाले राहुल शर्मा #tosnews

राहुल शर्मा ने 2011 के आईपीएल में पुणे वाॅरियर के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की थी। मुंबई इंडियन के इस खिलाड़ी ने 4 स्पेशल ओवर डाले जिसमे उन्होंने केवल 9 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था वह उस साल का सबसे किफायती स्पेल था। 2011 के आईपीएल में राहुल ने 14 मैचों में 16 विकेट के साथ महज 5.46 की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे। इस वजह से राहुल को टीम इंडिया में खेलने का मौका भी मिला पर कुछ ही मौके के बाद उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया। तब से ही ये होनहार खिलाड़ी क्रिकेट से दूर हैं। आखिरी बार साल 2015 में चेन्नई ने इन्हें खरीदा था पर एक भी मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। #tosnews

राजस्थान को सुपर ओवर में जीत दिलाने वाले कामरान खान #tosnews

राजस्थान के कोच डैरेन ने इन्हें एक लोकल टूर्नामेंट में खेलते देखा था। डैरेन इनके टैलेंट से इतना प्रभावित हुए कि उन्हें 2009 के आईपीएल के लिए अपने टीम में शामिल ही कर लिया। कामरान ने अपने डेब्यू सीजन में 6 विकेट्स अपने नाम भी किए थे। इसी के साथ आईपीएल में वह पहला सुपर ओवर डालने वाले गेंदबाज भी बने थे। अपने संदिग्ध एक्शन की वजह से उन्हें अपना बाॅलिंग एक्शन बदलना पड़ा जिस वजह से वह अपना फॉर्म जारी नहीं रख पाए। आखिरी बार उन्हें साल 2013 में पुणे की टीम की तरफ से खेलते देखा गया था। उसके बाद से ही ये खिलाडी गुमनामी में चला गया। #tosnews

ऋषभ वर्मा

 

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com