राजकोट। सुरेश रैना की अगुवाई में गुजरात की टीम का मुकाबला आज पुणे सुपरजायंट्स से हैं, इस मैच में रवींद्र जडेजा अपनी टीम के लिए वापसी कर रहे हैं, ऐसे में गुजरात की टीम के लिए जडेजा की वापसी काफी राहत की खबर साबित हो सकती है। टॉस हो चुकी है। टॉस गुजरात के पक्ष में रहा। टॉस जीतने के बाद गुजरात ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

मैच का लाइव अपडेट Related Videos 02:03 BCCI ने 2017 के लिए प्लेयर्स की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट करी जारी, रिटेनर अमाउंट बड़ी 01:42 किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को बनाया कप्तान 01:04 सहवाग ने गौतम गंभीर को दिया करारा जवाब 15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 133/3 इमरान ताहिर ने 3 रन के स्कोर पर दिनेश कार्तिक को क्लीन बोल्ड किया।
49 रन बनाकर ब्रैंडम मैक्कुलम आउट, गुजरात का स्कोर 102/2, 11.1 ओवर 47 रन बनाकर ड्वेन स्मिथ आउट, शार्दुल ने भेजा पवेलियन स्मिथ 47 और मैक्कुलम 44 रन बनाकर नाबाद, क्रीज पर जमे हुए हैं। गुजरात का स्कोर 8.3 ओवर के बाद 93/0 गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने पुणे की मुश्किल बढ़ाई, स्मिथ और मैक्कुलम ने 92 रनों की साझेदारी की गुजरात ने की सधी हुई शुरुआत, 4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 44/0 पुणे ने गुजरात के सामने रखा 172 रन का लक्ष्य,
पुणे का स्कोर 171/8। एंड्रयू टाई ने पुणे के खिलाफ बनाई हैट्रिक 31 रन के स्कोर पर ऐंड्रयू टाई ने शार्दुल ठाकुर को भेजा पवेलियन मनोज तिवारी को 31 रन के स्कोर पर किया आउट 167 के स्कोर पर पुणे का छठा विकेट गिरा, अंकित शर्मा 25 रन पर आउट पुणे के स्कोर 14.2 ओवर के बाद 120/5 5 रन के स्कोर पर धोनी को सर जडेजा ने भेजा पवेलियन पुणे का स्कोर 12.1 ओवर के बाद 106/4 बेन स्टोक्स को 25 रन के स्कोर पर एंड्रयू टाइल्स ने किया क्लीन बोल्ड पुणे का स्कोर 89/3, 9.2 ओवर 43 रन बनाकर स्टीव स्मिथ आउट, स्मिथ ने भेजा पवेलियन आर त्रिपाठी 33 रन बनाकर आउट, पुणे का स्कोर 73/2, 7 ओवर 64 रन के स्कोर पर पुणे का दूसरा विकेट गिरा प्रवीण कुमार ने रहाणे को 0 के स्कोर पर भेजा पवेलियन, रैना ने पकड़ा जबरदस्त कैच बिना खाता खोले ही पुणे का पहला विकेट गिरा गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					