आईपीएल के 11वें सीजन में टी-20 की खुमारी हर क्रिकेटर पर चढ़ चूकि है, चौके और छक्के की बरसात के बिच दर्शक हर मेचका लुप्त ले रहे है .17 मुकाबले हो चुके हैं और 245 छक्के और 487 चौके जेड जा चूके है.
मौजूदा आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के इंग्लिश बॉलर क्रिस वोक्स ने लुटाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के इस तेज गेंदबाज को 10 छक्के पड़े हैं. वोक्स को आरसीबी ने 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. उधर, दिल्ली डेयर डेविल्स के मोहम्मद शमी को 9 छक्के लगे हैं. छक्के लुटाने में अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान भी पीछे नहीं हैं, उनकी गेंदों पर अब तक 8 छक्के लग चुके हैं.
IPL 2018: सबसे ज्यादा छक्के इन बॉलर्स ने खाये
10 – क्रिस वोक्स (आरसीबी), 4 मैच
9 – मो. शमी (दिल्ली), 4 मैच
8 -राशिद खान (हैदराबाद), 4 मैच
8 -वाशिंगटन सुंदर, (आरसीबी) 4 मैच
8- ड्वेन ब्रावो (चेन्नई), 4 मैच
वही सबसे ज्यादा छक्के के मारने वालों के लिए इस लिस्ट पर नजर डालिये.
1. आंद्रे रसेल (केकेआर): 19 छक्के (4 पारियां)
2. क्रिस गेल (किंग्स पंजाब): 15 छक्के (2 पारियां)
3. संजू सैमसन (राजस्थान): 12 छक्के (5 पारियां)
4. इविन लुइस (मुंबई): 11 छक्के (4 पारियां)
5. एबी डिविलियर्स (आरसीबी): 10 छक्के (4 पारियां)
6 . शेन वॉटसन (चेन्नई ): 10 छक्के (4 पारियां)
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features