आईपीएल सीजन 11 की नीलामी में फ्रैंचाइजियों ने कई पुराने खिलाड़ियों को रिटेन किया तो, वहीं कई नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। इस बिच 10 साल तक मुंबई इंडियन का हिस्सा रहे टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज
अभी-अभी: अफ्रीका को मिली बड़ी राहत, आखिरी 3 वनडे के लिए डिविलियर्स की वापसी
हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपने टीम में शामिल किया। इसको लेकर सीएसके के सीईओ ने एक बड़ा खुलासा किया है। आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहाः-
गौरतलब है कि साल 2018 के इस नीलामी में सीएसके ने हरभजन सिंह को 2 करोड़ में खरीदा। हरभजन आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। सीएसके में वापसी और धोनी के साथ खेलने को लेकर उन दोनों के फैंस में काफी खुशी हैं।
इस संबंध में सीएसके के सीईओ कसी विश्वनाथन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘हरभजन के सिलेक्शन में धोनी का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने आईपीएल की नीलामी में हरभजन सिंह को टीम में शामिल करने के लेकर टीम मैनेजमैंट से बात की। सीएसके ने हरभजन के बारे में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन उतना इंटरेस्ट अश्विन के बारे में मैनेजमेंट ने नहीं दिखाई।’
वहीं, उन्होंने केदार जाधव के सिलेक्शन को लेकर कहा, ‘जाधव सीएसके लिए इस सीजन में सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं। इसके लिए मैंनेजमेंट पूरी तरह से सहमत था। जाधव की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों योग्यता को देखकर मैनेजमेंट ने नीलामी में इनका चुनाव किया। हमें जो टीम मिला है इसके लेकर हम काफी खुश हैं।’
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने एमएस धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया। इसके साथ ही टीम में ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। हरभजन सिंह ने आईपीएल में 136 मैचों में 127 रन लिए हैं। उन्होंने 2017 के आईपीएल में 11 मैच खेलते हुए 8 विकेट झटके थे।