मुम्बई: इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL 2018 के पहले और आखिरी मैच की तारीख की घोषणा हो चुकी है। आईपीएल के 11वें सीजन का उद्घाटन 6 अप्रैल को मुंबई में होगा और पहला मैच अगले दिन यानी 7 अप्रैल को मुंबई में ही खेला जाएगा।
27 मई को 11वें आईपीएल सीजन का फाइनल मुकाबला भी मुंबई में ही खेला जाएगा। आईपीएल के शुरुआती कार्यक्रम के बारे में यह जानकारी आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने सोमवार को दी। बता दें कि इस सीजन में गुजरात लायन्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की जगह पर दो साल का प्रतिबंध खत्म करके लौट रही चैन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स लेंगे।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस बार मैचों के समय को लेकर भी बड़ी फैसला लिया है। राजीव शुक्ला ने कहाए रात 8 बजे शुरू होने वाले मुकाबलों का सीधा प्रसारण अब 7 बजे से होगा वहीं 4 बजे वाले मुकाबले अब शाम 5.30 खेले जाएंगे।
बता दें कि आईपीएल 2018 के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी 27 और 28 जनवीर को बेंगलुरु में होगी। इसमें 578 खिलाडिय़ों पर बोली लगाई जाएगी। आईपीएल में जिन 578 खिलाडिय़ों पर बोली लग रही है उसमें 360 भारतीय खिलाड़ी हैं।