कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोविंग न सिर्फ मैदान के बाहर बल्कि मैदान के अंदर भी है। उनकी खामोश रणनीतियों पर न सिर्फ फैंस बल्कि इंटरनेशन क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी भी फिदा हैं। इंग्लैड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो जैसा दिमाग चाहते हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में यह इंग्लिश गेंदबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की ऑफिशियल वेबसाइट से बातचीत में वुड ने कहा, ‘दबाव में एक खिलाड़ी को किस तरह मैदान पर प्रदर्शन करना चाहिए यह एमएस धोनी से ज्यादा बेहतर और कोई नहीं जानता।’ उन्होंने कहा कि वह कैरीबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ खेलने को लेकर भी मैं काफी उत्साहित हैं।
आगे बोलते हुए वुड ने बताया कि धोनी की तरह ब्रावो से भी काफी कुछ सीखा जा सकता है। खासतौर पर धीमी गति से गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज को कैसे फंसाया जाए, यह ब्रावो से बेहतर कोई नहीं जानता।
आगे बोलते हुए वुड ने बताया कि धोनी की तरह ब्रावो से भी काफी कुछ सीखा जा सकता है। खासतौर पर धीमी गति से गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज को कैसे फंसाया जाए, यह ब्रावो से बेहतर कोई नहीं जानता।
बता दें कि 2 साल के निलंबन के बाद चेन्नई की टीम 11वें सीजन से आईपीएल में वापसी कर रही है। टीम ने अपने प्रमुख तीन खिलाड़ियों कप्तान धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया था, जबकि ड्वेन ब्रावो को भी उन्होंने टीम में दोबारा शामिल किया। हालांकि टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर रवि अश्विन को सीएसके ने नहीं खरीदा है। मौजूदा सीजन में उन्हें पंजाब का कप्तान बनाया गया है।