कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल सीजन-11 के लिए अपना नया कप्तान चुना लिया है। अटकलें लगाई जा रही थीं कि रॉबिन उथप्पा को केकेआर का नया कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन फ्रैंचाइजी ने बिल्कुल अलग फैसला लिया है। गौतम गंभीर की जगह इस साल केकेआर की कमान अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को सौंपी गई है।
बता दें कि दिनेश कार्तिक को कोलकाता ने 7.4 करोड़ रुपए में खरीदा था और अब उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाया गया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को इस टीम का उप- कप्तान नियुक्त किया गया है। उथप्पा 2014 से ही केकेआर के लिए खेलते आ रहे हैं और वह दिनेश कार्तिन के भी पुराने साथी हैं।
कप्तान बनाए जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘पिछले 10 सालों में केकेआर का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। इतनी बड़ी टीम का कप्तान बनकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। कोच जैक कैलिस के साथ काम करने को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। टीम के सभी विदेशी खिलाड़ी भी काफी अच्छे हैं। मैं पूरी मेहनत के साथ टीम को आगे ले जाने की कोशिश करुंगा।’
बता दें कि आईपीएल नीलामी में केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा है। सूत्रों के अनुसार गौतम गंभीर ने केकेआर फ्रैंचाइजी से खुद उन्हें न खरीदने की सिफारिश की थी। हालांकि डेयरडेविल्स ने गंभीर को बेहद कम दाम में खरीदा। आईपीएल में घर वापसी करने वाले गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है।