शनिवार को बंगलुरु में आईपीएल के 11वें सीजन के लिए नीलामा शुरू हो गई है, इस बोली में कई देशी-विदेशी खिलाड़ियों की बोली लगी. आईपीएल के पिछले 11 सत्रों में कई टीमें बदली, कई खिलाड़ियों ने अपनी जगह बदली, नियम तक बदल गए, लेकिन इन 11 वर्षों में कुछ नहीं बदला है तो वह हैं आईपीएल के ऑक्शन में बोली लगवाने वाले ऑक्शनर रिचर्ड मेडली, रिचर्ड पिछले 11 साल से आईपीएल ऑक्शन होस्ट कर रहे हैं.
जानें रिचर्ड के बारे में
– रिचर्ड को दुनिया के शानदार ऑक्शनरों में से एक गिना जाता है.
– वह इंग्लैंड की सर्रे टीम की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेल चुके हैं वहीं रिचर्ड पूर्व में हॉकी के खिलाड़ी भी रह चुके हैं.
– मेडली ने बीबीसी चैनल के लिए कई शो भी होस्ट किये हैं, लेकिन वह खुद मानते हैं कि आईपीएल के साथ जुड़ने के बाद उनके जीवन में काफी बदलाव आया है.
– रिचर्ड के पिता, ससुर भी ऑक्शनर रह चुके हैं.
कैसे होगी नीलामी
इस बार नीलामी में 360 (62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड) भारतीय हैं. 218 विदेश खिलाड़ियों में 182 कैप्ड, 34 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट टीम के होंगे. भारत और वर्ल्ड के टॉप 16 क्रिकेटरों को मार्की प्लेयर्स का दर्जा दिया गया है और उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है.