चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है। ‘व्हिसल फोडू’ टीम पिछले दो एडिशन में खेलती दिखाई नहीं दी। सीएसके और राजस्थान रॉयल्स पर स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद दो साल का बैन लगा था। अब दोनों ही फ्रैंचाइजी इस साल धमाकेदार वापसी को तैयार है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने हाल ही में संपन्न आईपीएल रिटेंशन में अपने तीन सबसे बड़े सुपरस्टार्स को हासिल किया। सीएसके ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी और सुरेश रैना को आईपीएल 2018 के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।रिपोर्ट्स की माने तो सीएसके ने एमएस धोनी को आईपीएल 2018 के लिए कप्तान बनाया है जबकि सुरेश रैना उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। सुरेश रैना ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘एमएस धोनी कप्तान होंगे जबकि मैं उप-कप्तान रहूंगा। रविंद्र जडेजा टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे। 27-28 जनवरी को होने वाली नीलामी में भी कुछ खिलाड़ियों पर फ्रैंचाइजी की नजर है। अब देखते हैं कि नीलामी में किन खिलाड़ियों को जोड़ा जाएगा।’
बता दें कि धोनी को कप्तानी पद छोड़े एक साल से अधिक का समय हो गया है। आखिरी बार उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2017 में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व किया था। अब यह देखना मजेदार होगा कि 2018 में वह चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।
हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज, ‘मिस्टर क्रिकेट’ के नाम से लोकप्रिय माइक हसी को बल्लेबाजी कोच बनाया है। स्टीफन फ्लेमिंग टीम के हेड कोच होंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features