आईपीएल के 11वें सीजन का 15वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंघ स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मैदान राजस्थान का होम ग्राउंड है. जिस पर वह हरसंभव जीत दर्ज करना चाहेगी. राजस्थान जहां फ़िलहाल पिछले मुकाबले में बैंगलोर से मिली जीत से उत्साहित है. वहीं कोलकाता भी दिल्ली से मिली जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. सवाई मानसिंह में कोलकाता ने टॉस जीता और उसने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. उसका यह फैसला शुरुआत में सही भी साबित हुआ.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान अपने होम ग्राउंड पर सधी हुई शरुआत करने में सफल रही. हालांकि 10 ओवर के भीतर ही उसके दो बड़े बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए. पहला विकेट 54 रन के स्कोर पर कप्तान अजिंक्य रहाणे का गिरा. वहीं दूसरा विकेट भी जल्द ही फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन का गिरा. वे मात्र 7 रन बनाकर चलते बने. कप्तान अजिंक्य को दिनेश कार्तिक ने राणा की गेंद पर रन आउट किया. वहीं संजू को शिवम मावी नेअपनी गेंद पर चलता किया. वहीं चौथा विकेट राहुल त्रिपाठी का गिरा.
तीसरे विकेट के लिए टीम ने 36 रन की साझेदारी की. तीसरा विकेट 100 रन के भीतर 98 रन पर शॉर्ट के रूप में गिरा. फिलहाल राजस्थान ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 106 रन बना लिए हैं.