दिल्ली और चेन्नई के बीच खेले जा रहे मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए अब इस मैच को अपने नाम करना होगा. आज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने पहले टॉस जीता और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कप्तान अय्यर की सलामी जोड़ी उत्तरी. टीम को पहला झटका पांचवे ओवर में शॉ के रूप में लगा.
पहला झटका जल्दी लगने के बाद दिल्ली को पंत और अय्यर ने संभाला. लेकिन इसके बाद काफी जल्द ही अय्यर भी चलते बने. अय्यर कुल 19 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं इसके कुछ समय बाद शानदार लय में नजर आ रहे पंत भी अपना विकेट खो बैठे. उन्होंने कुल 38 रन बनाए. वहीं 94 रन के कुल स्कोर पर पूरे आईपीएल में असफल रहे मैक्सवेल भी चलते बने.
दिल्ली ने अंतिम ओवरों में काफी रन बटोरें. 20वें ओवर में पटेल ने ब्रावो के ओवर में कुल 26 रन जोड़े. इस दौरान पटेल ने कुल 4 छक्के जबकि 2 सिंगल बटोरे. हर्षल पटेल ने नाबाद 36 जबकि शंकर ने भी नाबाद 36 रन बनाए. चेन्नई की ओर से रविंद्र जड़ेजा ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं लुंगी ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि हरभजन सिंह और शार्दुल को 1-1 विकेट मिला.