आईपीएल के 11वें सीजन में आज टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में फ़िलहाल चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 81 रन बना लिए है. इस समय कप्तान धोनी 6 और रायडू 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. चेन्नई के 4 विकेट में से युजवेंद्र चहल, ने 2 उमेश यादव और पवन नेगी ने 1-1 विकेट हासिल किया हैं. 
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी बैंगलोर ने धमाकेदार शुरुआत की और टीम ने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया. बैंगलोर के इस बड़े स्कोर में सबसे बड़ा योगदान दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलयर्स और क्विंटन डी कॉक का रहा. दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. एबी डिविलयर्स 30 गेंदों में 68 जबकि क्विंटन डी कॉक ने 53 रनों का योगदान दिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली ने कुल 18 रनों का योगदान दिया. वहीं कोरी एंडरसन ने 8 गेंदों में 2, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 11, पवन नेगी ने 0, उमेश यादव ने 0, जबकि अंतिम ओवरों में सुन्दर और मनदीप ने शानदार खेल दिखया. मनदीप ने कुल 17 गेंदों में 32 रन बनाए. वहीं सुन्दर ने नाबाद 4 गेंदों में 13 रनों का योगदान दिया. चेन्नई की ओर से सबसे अधिक 2 विकेट इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, और ड्वेन ब्रावो ने 2 -2 विकेट हासिल किए. वहीं बैंगलोर के 2 विकेट रन आउट की सहायता से गिरे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features