RCB VS KXIPRCB VS KXIP

IPL 2018 RCB VS KXIP : आज होलकर में फिर बरसेंगे रन, ये दिग्गज खिलाड़ी होंगे आमने-सामने

इंदौर : शहर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में आज रात 8 बजे एक बार फिर पंजाब और बैंगलोर जैसी दिग्गजों से भरी टीम आमने-सामने होंगी. बता दे कि दोनों ही टीम इस समय टॉप-4 की रेस में बने रहने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आ रही हैं. बैंगलोर जहां पिछले मैच में मिली जीत से काफी खुश हैं. वहीं पंजाब अपना पिछले मुकाबला अपने इसी घरेलू मैदान पर कोलकाता से हार गई थी. हालांकि पिछली हार को भूलकर पंजाब आज के मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. RCB VS KXIPRCB VS KXIP

आज का यह मुकाबला एक हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला हैं. शहर के दर्शकों को पिछले मैच की तरह इस मैच में भी जमकर रन बरसने की संभावना हैं. बता दे कि दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़ कर एक पॉवर हिटर मौजूद हैं. पंजाब के पास जहां क्रिस गेल, लोकेश राहुल युवराज सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, तो वहीं बैंगलोर के पास एबी डीविलियर्स, विराट कोहली, ब्रेंडन मैकुलम जैसे दिग्गजों की फौज हैं. 

बैंगलोर के लिए पंजाब से उसके घर में जीत दर्ज करना कोई आसान काम नहीं होगा. इंदौर के होलकर स्टेडियम को पंजाब अच्छी तरह पढ़ चुकी हैं. उसने अब तक इस मैदान पर 3 मुकाबले खेले हैं. आज खेला जाने वाला मुकाबला उसका चौथा मुकाबला हैं. वहीं बैंगलोर इस सीजन में पहली बार इंदौर के होलकर स्टेडियम में उतरेंगी. अगर आज का मुकाबला बैंगलोर हारती हैं, तो वह लगभग प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगी. वहीं पंजाब को अगर हार नसीब होती हैं, तो वह भी किसी भी ओर रूख कर सकती हैं

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com