आइपीएल 2018 के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें हैदराबाद ने राजस्थान को 9 विकेट से शिकस्त दी।
126 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 15.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया।
126 रन का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसके सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा मात्र 6 रन के स्कोर पर उनाद्कट का शिकार बने
इसके बाद टीम की कमान दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने संभाली धवन ने दूसरे विकेट के लिये केन विलियम्न्सन के साथ 87 गेंदों पर 121 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को शानदार जीत दिलाई।
इस जीत के नायक बने हैदराबाद के अोपनर बल्लेबाज शिखर धवन। धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक बनाया उन्होंने 57 गेंदों का सामना कर नाबाद 77 रन की पारी खेली।
राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 42 गेंदों पर 49 रन बनाए।
राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 13 रन ही बना पाए। उन्हें सिद्धार्थ कौल ने आउट किया।
रहाणे के आउट होने के बाद कौल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
हैदराबाद के खिलाफ बेन स्टोक्स का बल्ला नहीं चला और वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए।
हैदराबाद में मैच के दौरान हैदराबद और राजस्थान के कप्तान एक साथ नजर आए।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पहले डेविड वॉर्नर थे, लेकिन बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसने के बाद इस टीम की कमान न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन को सौंपी गई।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने स्टीव स्मिथ की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया।