कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने बुधवार को आबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के पांचवें मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी की। मावी ने इस सीजन का अपना पहला ओवर मेडन फेंका और एक विकेट भी लिया। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मावी को स्टार- तेज गेंदबाज पैट कमिंस से पहले गेंद फेंकने के लिए बुलाया और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। मावी, संदीप वॉरियर के बाद दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए। ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। अगली ही गेंद पर उन्होंने क्विंटन डिकॉक को एक रन पर आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने चार डॉट गेंद किए।
मावी ने इस मैच में चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए। इसमें से एक ओवर में उन्होंने कोई रन नहीं दिया। उनको दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में मिला। रोहित ने शानदार 54 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। मावी ने आइपीएल में अब तक 10 मैच खेले हैं और सात विकेट लिए। उन्होंने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया था।
कोलकाता की टीम 49 रनों से हारी
कोलकाता और मुंबई के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी के बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रनों का ही स्कोर बना पाई और मैच 49 रनों से हार गई। कोलकाता की ओर कप्तान दिनेश कार्तिक ने 30 और नीतीश राणा ने 24 रनों की पारी खेली पैट कमिंस ने 12 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर टीम के हार के अंतर को कुछ कम किया। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह व राहुल चाहर को दो-दो विकेट मिले जबकि कीरोन पोलार्ड ने एक सफलता हासिल की।