IPL 2021 : मैच जीतने में टॉस निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका, 6 रिकॉर्ड हैं गवाह #tosnews
2021 का आईपीएल अबकी कोरोना के साए में खेला जाना है। कोरोना को देखते हुए आईपीएल संचालन कमीटी ने आईपीएल को केवल 6 जगहों पर कराने का फैसला किया है। ये फैसला खिलाड़ियों के बायो बबल सिक्योरिटी को धयान में रख कर लिया गया है। आईपीएल के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होने हैं यानि कि इस बार किसी भी टीम को होम एडवांटेज नहीं मिलने वाला है। वहीं प्रत्येक टीम को हर वेन्यू पर बराबर-बराबर मैच खेलने को मिलेगा। आईपीएल के मैच इस बार मुंबई ,बेंगलुरु ,कोलकाता ,दिल्ली ,अहमदाबाद और चेन्नई में होने हैं। अगर इन वेन्यू के पिछले कुछ सालों में खेले गए मैचों की बात करें तो इन मैचों में जीत के लिए टॉस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जो टीम चेज करती है उसके जितने के चान्सेस बढ़ जाते हैं। तो चलिए जानते हैं इन वेन्यू का हालिया रिकॉर्ड क्या कहता है और इस बार टाॅस जीतने वाली टीम जीतेगी या फिर हारेगी। #tosnews
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम #tosnews
साल 2018 से मुंबई के इस स्टेडियम में डोमेस्टिक और इंटरनैशनल मैच मिलाकर कुल 41 मैच खेले गए हैं और इन मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने ज्यादातर जीत दर्ज कराई है। यही ट्रेंड आगे भी फॉलो होता दिख रहा है क्योंकि समुद्र के किनारे होने की वजह से बॉल बैट पर शाम के वक्त और अच्छे से आती है। #tosnews
चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम #tosnews
भारत के दूसरे सबसे पुराने चेपॉक स्टेडियम में भी लक्ष्य का पीछा करना आसान होगा। साल 2012 के फाइनल मैच में भी चेन्नई द्वारा दिया गया 190 रनों का टारगेट कोलकाता ने आसानी से चेज कर लिया था और जीत हासिल की थी। #tosnews
बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम #tosnews
बेंगलुरु का यह स्टेडियम भारत के सबसे छोटे स्टेडियम में से एक है जिसकी वजह से यहाँ बाउंड्री लाइन काफी छोटी होती है। बाउंड्री लाइन छोटी और ओस पड़ने के कारण यहाँ बाद में बैटिंग करना आसान हो जाता है। पिछले खेले गए मुकाबलों में 75 प्रतिशत बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीतती नजर आई है। #tosnews
अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम #tosnews
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है नरेंद्र मोदी स्टेडियम। इस स्टेडियम का नया स्वरूप हाल ही में बनकर तैयार हुआ है लेकिन अगर पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले खेले गए मुकाबलों में 67 प्रतिशत बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम यहां पर जीतती हुई दिखी है। #tosnews
कोलकाता और दिल्ली में भी 50 प्रतिशत से ज्यादा मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीतती है #tosnews
भारत के सबसे पुराने ईडन गार्डन स्टेडियम में 51 प्रतिशत बार तो दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैचों में 57 प्रतिशत लास्ट में बैटिंग करने वाली टीम जीतती है। तो खास बात ये होगी इन स्टेडियम्स में इस साल के आईपीएल मैचों को कौन सी टीम अपनी जीत दर्ज कराएगी। #tosnews
ऋषभ वर्मा