IPL 2021: ये होनहार खिलाडी मचायेंगे धमाल, इस पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्वाणी #tosnews
IPL के नए सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। नया सीजन कई खिलाड़ियों के लिए एक नया मौका तो कुछ पुराने खिलाड़ियों को फिर से खुद को साबित करने की चुनौती लेकर आ रहा है। आईपीएल के 14 वें सीजन में कई युवा खिलाड़ियों पर क्रिकेट के पंडितो की नज़र अभी से टिक गयी है। भारत के पूर्व ओपनर और बेहतरीन कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपने पाँच युवा सितारे चुन लिए हैं जिन पर वह अपना दाव लगाने के लिए तैयार हैं। चलिए जानते हैं ये खिलाड़ी कौन-कौन हैं। #tosnews
चेन्नई का उभरता सितारा ऋतुराज गायकवाड़ #tosnews
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस खिलाडी ने सभी को इम्प्रेस किया है। 2020 आईपीएल की शुरआत में कोविड हो जाने के कारण ऋतुराज को शुरुआत के मैच मिस करने पड़े थे लेकिन हाफ सीजन खत्म होने के बाद ही इस खिलाडी ने चेन्नई की ओपनिंग की मुश्किल खत्म कर दी है। 2020 आईपीएल के सीजन में इन्होंने लगातार तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई थी। #tosnews
पृथ्वी शॉ पर लगा है दिल्ली का दाव #tosnews
दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत , शिखर धवन, स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोनिस जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं। इसके बावजूद आकाश मानते हैं की स्ट्राइक रेट सबसे ज़्यादा पृथ्वी का हो सकता है और अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली आसानी से प्लेऑफ में पहुंच सकती है। #tosnews
राजस्थान के लिए शिवम दुबे साबित हो सकते हैं अच्छा परचेज #tosnews
आकाश मानते हैं कि शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी का महज 4 करोड़ में राजस्थान को मिल जाना सबसे अच्छा परचेज है। लम्बे कद का यह खिलाड़ी बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर है। इसके साथ ही विकेट चटकाने की काबिलियत भी रखता है। बताया गया कि बेन स्ट्रोक्स की गाइडेंस में यह खिलाड़ी राजस्थान के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। #tosnews
राहुल चाहर पर मुंबई इंडियन के स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी होगी #tosnews
राहुल एक चतुर स्पिनर हैं वो तेज़ गति से जल्दी-जल्दी अपने ओवर निकाल देते हैं। राहुल को मुंबई 14 के 14 मैच खिलाएगी। यही कॉन्फिडेंस इस खिलाड़ी को अच्छा करने के लिए प्रेरित भी करेगा। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में उनके बेहतरीन प्रदर्शन से भी उनका कॉन्फिडेंस लेवल बूस्टअप हुआ है। #tosnews
देवदत्त पडिक्कल के आने से बैंग्लोर की ओपिनग प्रॉब्लम साॅल्व हुई है #tosnews
आकाश मानते हैं की देवदत्त भारत के आने वाले कल का बेहतरीन खिलाडी है। साल 2020 के आईपीएल सीजन में बैंग्लोर ने इस खिलाड़ी का बहुत अच्छा उपयोग भी किया है। हालांकि देवदत्त अभी कोरोना से जूझ रहे हैं पर सभी को उम्मीद है की वह जल्द ही स्वस्थ होकर एक बार फिर बैंग्लोर के लिए खेलते नजर आएंगे। बता दें कि 9 अप्रैल से शुरु होने जा रहे 14वेंं आईपीएल सीजन का पहला मैच आरसीबी व मुंबई इंडियंस के बीच होना है। #tosnews
ऋषभ वर्मा