अबू धाबी: IPL के 14वें सीजन के 43वें मुकाबले में बुधवार को दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद RCB के हौसले आसमान छु रहे हैं. विराट ब्रिगेड, मुंबई के खिलाफ अपनी उसी लय को कायम रखने उतरेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से शुरू होगा.
विराट कोहली के नेतृत्व वाली RCB 10 मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे पायदान पर है. RR को हराकर प्लेऑफ में उसकी जगह तक़रीबन पक्की हो जाएगी. दूसरी तरफ रॉयल्स के 10 मैचों में 8 पॉइंट हैं और उसके लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ से कम नहीं होगा. यहां हारने पर उनके लिए अंतिम चार की डगर बेहद मुश्किल हो जाएगी. IPL में दोनों के बीच अब तक (2008-2021) 23 मैच खेले जा चुके हैं. RCB ने 11 मैच जीते, जबकि राजस्थान को 10 में जीत मिली है. इस दौरान 2 मैच बेनतीजा रहे. मौजूदा IPL के पहले चरण में बेंगलुरु ने राजस्थान को 10 विकेट से मात दी थी.
बता दें कि IPL के इस सत्र की बहाली पर RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे दो मैचों में लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विरुद्ध 92 रनों पर सिमटने के बाद उसे 9 विकेट से शिकस्त मिली. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उसे हराया. मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में हालांकि कोहली की टीम जीत की राह पर लौटी. अब देखना ये है कि विराट ब्रिगेड अपनी जीत की लय कायम रख पाती है या नहीं.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चामीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जेमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					