IPL 2021 Opening Match Preview: कौन किसपर भारी
विराट की सेना पर भारी पड़ते हैं रोहित के शेर, पर मुंबई का ओपनिंग मैच में खराब है रिकॉर्ड #tosnews
IPL के 14 वें संस्करण का आगाज अब से बस कुछ ही समय में होने जा रहा है। IPL 2021 का ओपनिंग मैच Royal Challenger Bangalore (RCB) और Mumbai Indians (MI) के बीच होने जा रहा है। इतिहास के पन्नों को देखा जाए तो भारतीय टीम के कप्तान पर टीम इंडिया के उप कप्तान कहीं आगे दिखते हैं। जहाँ एक तरफ रोहित ने MI को 5 बार IPL का खिताब दिलवाया है। वहीं दूसरी ओर विराट को अपनी पहली IPL ट्रॉफी का इंतज़ार है। अगर दोनों टीमों के बीच हुए मैचों पर नजर डाला जाए तो रोहित के शेर विराट की सेना पर हमेशा से भारी पड़ते दिखे हैं। #tosnews
RCB और MI की इतनी बार हो चुकी है टक्कर #tosnews
RCB और MI की IPL इतिहास में हुई ओवरआल भिड़ंत की बात जाए तो दोनों टीमें 28 बार एक-दूसरे के साथ मैच खेल चुकी हैं। इनमें Mumbai Indians ने 17 वहीं Royal Challenger Bangalore ने महज 9 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है। दोनों के बीच खेला गया एक मैच टाई रहा था। #tosnews
कप्तान पर उपकप्तान भारी #tosnews
Mumbai indians की कप्तानी करते हुए rohit sharma ने RCB के साथ 14 मुकाबले खेले हैं जिसमे से Rohit की टीम ने virat की टीम को 10 बार धूल चटाई है। वहीं एक मैच टाई भी रहा। Virat ने MI के खिलाफ 18 मैचों में RCB की कप्तानी की है जिसमे से टीम को केवल 5 मैचों में ही जीत हासिल हुई है। Virat की टीम को 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई भी रहा था। पिछले तीन सालों में खेले गए 6 मैचों में केवल 2 बार ही विराट की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। #tosnews
इस मामले में दोनों टीमों का पलड़ा बराबर है #tosnews
IPL के सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होने हैं यानी की होम एडवांटेज दोनों में से किसी भी टीम को नहीं मिलेगा। वहीं न्यूट्रल वेन्यू में दोनों टीमों के विनिंग रिकॉर्ड्स कि बात की जाए तो दोनों टीमों का 10 बार न्यूट्रल वेन्यू पर सामना हुआ है जिसमे से दोनों ही टीमों ने 5 -5 बार जीत दर्ज की है। #tosnews
मुंबई का IPL ओपनिंग रिकॉर्ड है बेहद खराब #tosnews
मुंबई की टीम को स्लो स्टार्ट करने वाली IPL टीम भी कहा जाता है। 5 बार की IPL चैंपियन रह चुकी मुंबई टीम शुरुआत के मुकाबलों में ज़्यादातर हार का सामना करती है। IPL के इतिहास में मुंबई ने ओपनिंग डे पर कभी कोई मैच नहीं जीता है। आईपीएल 2020 में भी मुंबई को चेन्नई के हाथों ओपनिंग मैच में हार झेलनी पड़ी थी। #tosnews
दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर एक नजर #tosnews
Mumbai Indians : Rohit Sharma (C) , Quinton de Kock (WK), Suryakumar Yadav, Ishan Kishan (WK), Chris Lynn, Anmolpreet Singh, Saurabh Tiwary, Aditya Tare, Kieron Pollard, Hardik Pandya, Krunal Pandya, Anukul Roy, Jasprit Bumrah, Trent Boult, Rahul Chahar, Jayant Yadav, Dhawal Kulkarni, Mohsin Khan, Nathan Coulter Nile, Adam Milne, Piyush Chawla, James Neesham, Yudhvir Charak, Marco Jansen, Arjun Tendulkar #tosnews
Royal Challenger Bangalore ;Virat Kohli (c), AB de Villiers, Devdutt Padikkal, Yuzvendra Chahal, Mohammed Siraj, Kane Richardson, Washington Sundar, Pavan Deshpande, Finn Allen, Shahbaz Ahamad, Navdeep Saini, Adam Zampa, Kyle Jamieson, Glenn Maxwell, Rajat Patidar, Sachin Baby, Mohammed Azharuddeen, Daniel Christian, KS Bharat, Suyash Prabhudessai, Daniel Sams, Harshal Patel #tosnews
-ऋषभ वर्मा