पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम के लिए आइपीएल 2022 एक बुरे सपने जैसा रहा। बेशक मुंबई ने अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए लीग का समापन किया, लेकिन अंक तालिका में वो दसवें स्थान पर रही। इस पूरे सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस टीम परेशानी में दिखी और साफ तौर पर इसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा। वैसे इस सीजन में मुंबई इंडियंस को एक बेहतरीन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के तौर पर मिला जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया।
आइपीएल 2022 में डेब्यू करते हुए तिलक वर्मा ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर बनाए सबसे ज्यादा रन
मुंबई की टीम ने आइपीएल 2022 के अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया और इस मुकाबले में टीम के युवा मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 17 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और एक चौके की मदद से 21 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा ने इस सीजन में आइपीएल मे डेब्यू किया था और दिल्ली के खिलाफ अपनी इस पारी के बाद उन्होंने राहुल त्रिपाठी का रिकार्ड तोड़ दिया और इस सीजन में वो बतौर अनकैप्ड बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।
आइपीएल के डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 अनकैप्ड बल्लेबाज-
616 रन- शान मार्श(2008)
473 रन- देवदत्त पडीक्कल (2020)
439 रन- श्रेयस अय्यर (2015)
397 रन- तिलक वर्मा (2022)
391 रन- राहुल त्रिपाठी (2017)
तिलक वर्मा का आइपीएल 2022 में प्रदर्शन
तिलक वर्मा ने इस सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी और इस टीम के कप्तान व भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां तक कह दिया कि वो जल्दी ही भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं। यही नहीं तिलक वर्मा की प्रतिभा से प्रभावित होकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी उनकी तारीफ की और कहा कि वो जल्दी ही भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते नजर आ सकते हैं। आइपीएल 2022 में तिलक वर्मा को सभी 14 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 36.09 की औसत से 397 रन बनाए। इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 61 रन रहा और उनका स्ट्राइक रेट 131.02 का रहा। उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए साथ ही 29 चौके व 16 छक्के भी जड़े।