रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 27 रन से हराकर फैंस का दिन बना दिया। आरसीबी ने 8 साल के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई और फैंस में इसका उत्साह देखते ही बन रहा था। देर रात बेंगलुरु के फैंस ने सड़क पर उतरकर जीत का जश्न मनाया। फैंस बसों और कारों की छत पर चढ़ गए और खूब डांस किया।
बता दें कि आरसीबी की प्लेऑफ में एंट्री भी किसी चमत्कार से कम नहीं रही। पहले आठ मैचों में केवल एक जीत दर्ज करने वाली आरसीबी ने लगातार छह मैच जीते और टॉप-4 में जगह पक्की की। फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व वाली आरसीबी को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए एक तय अंतर से सीएसके को मात देने की जरुरत थी। आरसीबी के खिलाड़ी मैच के दिन जोश से लबरेज नजर आए और उन्होंने ऐसा करके दिखाया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features