इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें एडिशन की शुरुआत 22 मार्च को हो सकती है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जा सकता है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में ही तय किया गया है। इस बार गुवाहाटी और धर्मशाला को अतिरिक्त स्थान के रूप में जोड़ा गया है, जिसका मतलब है कि इन दोनों स्थानों पर भी मुकाबले खेले जाएंगे।
पिछले साल की रनर्स-अप सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत अपने होमग्राउंड पर करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक 25 मार्च को हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर एसआरएच का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा।
क्वालीफायर के स्थान
बता दें कि आईपीएल 2025 के आधिकारिक कार्यक्रम का इंतजार बरकरार है। बीसीसीआई ने अब तक कार्यक्रम जारी नहीं किया है। बोर्ड ने फ्रेंचाइजी के साथ अहम मैच तारीखों को साझा किया है। सूत्रों ने संकेत दिए कि फाइनल मुकाबला आईपीएल परंपरा के मुताबिक गत चैंपियन के शहर में खेला जाएगा। यानी 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर फाइनल खेला जाएगा।
यह पहले से ही तय है कि पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा जबकि दूसरा क्वालीफायर और फाइनल मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। याद दिला दें कि 12 जनवरी को मुंबई में विशेष आम बैठक के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सलाह दी कि 23 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो।
बोर्ड इस बात पर हुआ राजी
हालांकि, बीसीसीआई ने इन तारीखों में बदलाव किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रसारणकर्ताओं ने शनिवार को शुरुआत करने की गुजारिश की, जिसे बोर्ड ने स्वीकार किया। आईपीएल 2025 का पूरा कार्यक्रम जल्द ही रिलीज किया जाएगा।आईपीएल 2025 के 10 प्रमुख स्थान- अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लानपुर, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद हैं। इस सीजन में गुवाहाटी और धर्मशाला को भी जोड़ा गया है।गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स होम टीम बनकर खेलेगी क्योंकि फ्रेंचाइजी ने नॉर्थ ईस्ट शहर को अपने दूसरे घर के रूप में चुना। यहां 26 और 30 मार्च को मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी। पिछले साल की तरह धर्मशाला पंजाब किंग्स के मैचों की मेजबानी करेगा। रिपोर्ट्स हैं कि धर्मशाला में तीन मैच खेले जा सकते हैं।