IPL 2025: शुभमन गिल को नीलामी में उतरने का है मन, गुजरात टाइटंस कप्‍तान बनाने पर अड़ी

गुजरात टाइटंस आगामी आईपीएल के लिए अपने कप्‍तान शुभमन गिल को रिटेन करना चाहती है। पता हो कि गुरुवार तक सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट का खुलासा करना है। जानकारी मिली है कि शुभमन गिल नीलामी में आना चाहते हैं लेकिन गुजरात टाइटंस ने उन्‍हें रिटेन करने की तैयारी कर चुकी है। राशिद खान भी गिल की कप्‍तानी में खेलने को तैयार हैं।

गुजरात टाइटंस आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपने कप्‍तान शुभमन गिल को रिटेन करने की तैयारी में है। गुजरात टाइटंस के सूत्रों ने एएनआई को यह जानकारी दी। स्‍टार स्पिनर राशिद खान गुजरात टाइटंस में गिल की कप्‍तानी में खेलने के लिए राजी हैं।

बता दें कि गुरुवार तक सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन किए खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट जारी करनी है। इस बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म हो चुका है। ऐसी कई खबरें आने लगी हैं कि खिलाड़ी अपनी टीम बदलना चाहते हैं। आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी होना है, गुजरात से उम्‍मीद है कि वो मजबूत स्‍क्‍वाड बनाकर दोबारा आईपीएल ट्रॉफी उठाएगा।

गिल की कप्‍तानी में फीका प्रदर्शन
एएनआई से बातचीत में सूत्र ने कहा, ”शुभमन गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्‍तानी करेंगे और राशिद खान उनके नेतृत्‍व में खेलेंगे। कई बड़ी टीमों की नजरें गिल पर हैं और वो उन्‍हें नीलामी में देखना चाहते हैं। गिल गुजरात के साथ ईमानदार रहकर मजबूत टीम बनाना चाहते हैं।”

बता दें कि हार्दिक पांड्या के फ्रेंचाइजी छोड़ने के बाद शुभमन गिल को उनका उत्‍तराधिकारी बनाया गया। शुभमन गिल की कप्‍तानी में गुजरात का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा। अपने डेब्‍यू सीजन में खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 में आठवें स्‍थान पर रही।

गुजरात का प्रदर्शन
याद दिला दें कि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में खिताब जीता। इसके बाद 2023 आईपीएल में वह रनर्स-अप रही। पिछले साल यानी 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वो 10 टीमों के टूर्नामेंट में आठवें स्‍थान पर रही। गुजरात टाइटंस ने 2024 में सात मैच गंवाए जबकि पांच जीत दर्ज की।

वैसे रिटेंनश के मामले में गिल के अलावा सबसे चर्चित विषय एमएस धोनी बने हुए हैं। सभी की नजरें अटकी होंगी कि एमएस धोनी रिटेंशन खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट का होंगे या नहीं। अगर धोनी को नाम रिटेन खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट में आया तो सीएसके उन्‍हें अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों के रूप में रिटेन करेगी। पता हो कि सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले छह खिलाड़‍ियों को रिटेन करने की अनुमति है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com