हिसार जिले के जहाजपुल क्षेत्र निवासी आलराउंडर क्रिकेटर दक्ष कामरा का चयन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में हो गया है। उन्हें केकेआर ने 30 लाख रुपए (बेस प्राइस) में खरीदा। अब हिसार का रहने वाला दक्ष कामरा आईपीएल-2026 सीजन में खेलेगा। आईपीएल टीम में चयन होने की खबर मिलते ही सब जगह खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों का तांता लग गया।
बता दें कि दक्ष हिसार के डीएन कॉलेज में मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं। उनके पिता बिल्डर हैं, जबकि माता गृहिणी है। कोचों ने कहा कि हिसार के इस होनहार खिलाड़ी की यह उपलब्धि न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
लेग स्पिन गेंदबाजी के साथ आक्रामक बल्लेबाजी में दक्ष की पहचान भरोसेमंद आलराउंडर के रूप में रही है। मिडिल आर्डर में उतरकर चौके-छक्कों से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखने वाले दक्ष पिछले दो वर्षों से हरियाणा अंडर-23 टीम का हिस्सा रहे हैं। इससे पहले वे हिसार अंडर-23 और सीनियर टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features