आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में बदलाव जारी हैं। संजू सैमसन राहुल द्रविड़ के बाद अब सीईओ जेक लश मैक्रम ने भी टीम का साथ छोड़ दिया है। मैक्रम पिछले 8 सालों से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे और 2021 में सीईओ बने थे। उनके इस्तीफे के बाद फ्रेंचाइजी में उथल-पुथल मची हुई है क्योंकि टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन में निराशाजनक रहा था।
RR CEO: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में बदलावों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। संजू सैमसन, राहुल द्रविड़ और अब सीईओ जेक लश मैक्रम ने टीम का साथ छोड़ दिया है।
हालांकि संजू सैमसन ने आधिकारिक तौर पर फ्रेंचाइजी नहीं छोड़ी है, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी से खुद को अलग करने का अनुरोध किया। वहीं, कोच द्रविड़ पहले ही पद से हट चुके हैं, जिसकी पुष्टि खुद राजस्थान रॉयल्स ने की थी। मार्केटिंग हेड द्विजेंद्र पराशर भी पिछले सीजन के बाद फ्रेंचाइजी से अलग हो गए और अब जेक लश मैक्रम ने भी इस्तीफा दे दिया है।
8 साल से RR का हिस्सा थे जेक लश मैक्रम
ब्रिटेन में जन्मे मैक्रम (Jake Lush McCrum) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया है। शुरुआत जूनियर स्तर से की फिर टीम ऑपरेशन्स में जुड़े और 2021 में महज 28 साल की उम्र में सीईओ बने।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अब उन्होंने कुछ सहयोगियों को अपने इस फैसले की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि वह अक्टूबर तक औपचारिक रूप से अपने पद से हट जाएंगे।
मैक्रम को 9 सितंबर को SA20 नीलामी के दौरान नहीं देखा गया। आम तौर पर रॉयल्स की ओर से नीलामी टेबल पर मौजूद रहने वाले मैक्रम इस बार Paarl Royals की मेज पर नहीं दिखे। नीलामी में कमान कुमार संगकारा के हाथों में थी, जो दोबारा RR के हेड कोच के तौर पर वापसी कर सकते हैं।
ऐसे में मैक्रम के RR के सीइओ पद से इस्तीफा देने के बाद ये सवाल तेजी से उठ रहा हैं कि आखिर फ्रेंचाइजी के अंदर चल क्या रहा है। टीम ने पिछले सीजन में 14 में से केवल 4 मैच जीते और 9वें स्थान पर रही। इसके बाद जुलाई में सीजन की समीक्षा हुई और फिर बदलावों का दौर शुरू हुआ।
IPL के पहले सीजन के बाद चैंपियन नहीं बनी RR
आईपीएल का पहला सीजन जो कि साल 2008 में खेला गया था, उस दौरान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद टीम एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। इसके अलावा एक बार ही टीम ने फाइनल में जगह बनाई। 2023 सीजन में राजस्थान को फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस से हार मिली थी।