आईपीएल: इस गेंदबाज को खरीदने के लिए करोड़ों खर्च करने को तैयार 3 टीमें

कोरोना के चलते आईपीएल का ये सीजन स्थगित हो चुका है। अब बाकि के बचे मैच कब और कहां कराए जा सकते हैं इसको लेकर बीसीसीआई को अपना फैसला लेना है। मालूम हो कि आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियों में टीमें अभी से ही जुट गई हैं। आईपीएल 2022 के सीजन अन्य सीजनों से अलग होने वाला हैं क्योंकि इस सीजन में प्रत्येक टीम को फिर से नए सिरे से तैयारी करनी होगी। बता दें कि हर तीन साल के बाद आईपीएल टीमों को केवल 4 खिलाड़ी रिटेन करने का ही ऑप्शन होता है।

उन्हें नए सिरे से टीम का संयोजन बनाना पड़ता है। इसलिए आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तैयारियों में सभी टीमें अभी से ही लग गई हैं। खबर है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इस सीजन में खेलते नजर आ सकते हैं।

इंग्लैंड की नागरिकता के लिए दिया है आवेदन

आमिर ने पाकिस्तान छोड़ने का मन बना लिया है। इसके लिए वे इंग्लैंड की नागरिकता हासिल करने के लिए आवेदन भी दे चुके हैं। आमिर को अगर इंग्लैंड की नागरिकता मिल जाती है तो वो आईपीएल में खेलने के योग्य हो जायेंगे। साल 2008 के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने पर प्रतिबंद लगा हुआ है। आमिर को अगर नागरिकता मिल भी जाती है तो ये तीन टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी मोटी रकम खर्च करने को तैयार भी हो जाएंगी

1. पंजाब किंग्स

आमिर की सबसे ज्यादा जरूरत पंजाब किंग्स को है। इनको नीलामी में हासिल करने के लिए कई करोड़ रुपया भी टीम खर्च करने को तैयार हो जाएगी। पंजाब किंग्स पिछले कई नीलामी से एक तेज विदेशी गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश में रही है। इस सीजन भी पंजाब ने जाई रिचर्डसन को 14 करोड़ की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन जाई बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।

2. चेन्नई सुपर किंग्स

धोनी अपनी सेना में मोहम्मद आमिर जैसा मैच विनर खिलाडी जरूर शामिल करना चाहेंगे। चेन्नई के पास लुंगी नगीदी के रूप में विदेशी तेज बॉलर पहले से ही मौजूद है पर उनका प्रदर्शन सीजन दर सीजन गिरता ही जा रहा है। इस सीजन भी नगीदी ने 10 से भी ज़्यादा इकोनोमी से रन खर्च किए हैं। ऐसे में चेन्नई को एक ऐसे विदेशी बॉलर की तलाश होगी जो विकेट निकालने के साथ रनों पर अंकुश लगा सके। इसके लिए आमिर से अच्छा विकल्प शायद ही टीम को मिल पाए। इस लिए चेन्नई किसी भी हाल में आमिर को टीम में शामिल करना चाहेगी।

3. सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के पास भारतीय गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है। टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा और खलील अहमद जैसे टी 20 स्पेसलिस्ट गेंदबाज मौजूद हैं लेकिन ट्रेंट बोल्ट के जाने के बाद से ही टीम के पास एक भी अच्छा विदेशी तेज गेंदबाज मौजूद नहीं है। इस वजह से मोहम्मद आमिर के ऊपर ये फ्रेंचाइजी अपनी नजरें जरूर टिकाए हुए होगी।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com