IPL2021 : 20 ओवर में Chris Gayle ने बनाए थे 175 रन, बड़े स्कोर की लिस्ट में ये खिलाड़ी भी #tosnews
दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहे जाने वाले IPL का हर सीजन कुछ नए रिकॉर्ड बनता है लेकिन साल 2013 में यूनिवर्स बॉस Chris Gayle द्वारा बनाया गए 175 रनों की पारी का इस सीजन टूटना भी काफी मुश्किल ही दिख रहा है। तो चलिए जानते हैं IPL में खेली गई वो 5 पारियां जिसमे बने हैं इस लीग के सर्वोच्च स्कोर। #tosnews
यूनिवर्स बॉस ने खेली थी 175 रनों की पारी #tosnews
IPL 2013 सीजन में बैंग्लोर से खेलते हुए पुणे वाॅरियर के खिलाफ 250 के स्ट्राइक रेट पर नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। Chris Gayle की यह पारी केवल 66 गेंदों में आयी थी। अपनी इस ऐतिहासिक पारी में उन्होंने 17 छक्के भी लगाए थे। इस पारी की बदौलत बैंग्लोर ने पुणे की टीम को 130 रनों के बड़े अंतर से हराया था। #tosnews
IPL के पहले मैच में आई थी दूसरी सबसे बड़ी पारी #tosnews
न्यूज़ीलैण्ड के दिग्गज खिलाड़ी Brendon Mccullum ने कोलकाता की तरफ से खलेते हुए बैंग्लोर टीम के खिलाफ 73 गेंदों में 158 रनों की पारी खेली थी। Mccullum की ये पारी IPL हिस्ट्री के पहले मैच में आयी थी। इस पारी के दौरान Mccullum ने 13 छक्के भी जड़े थे। कोलकाता की टीम ने इस पारी की बदौलत 140 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी। #tosnews
AB DE VILLIERS ने खेली लीग की तीसरी सबसे बड़ी पारी #tosnews
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी AB DE VILLIERS ने 2015 के सीजन में बैंग्लोर की तरफ से खेलते हुए टूर्नामेंट की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलकर ये साबित कर दिया की क्यों उन्हे MR. 360 कहा जाता है। AB की इस पारी में 59 गेंदों में 133 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने टीम को जीत हासिल कराई थी। AB DE VILLIERS ने इस पारी में 19 चौके और 4 छक्के जड़ कर मुंबई के बाॅलर्स को सांस तक नहीं लेने दिया था। #tosnews
KL Rahul ने कप्तानी पारी खेल बनाया चौथा सबसे बड़ा स्कोर #tosnews
Punjab Kings कप्तान KL Rahul ने पिछले सीजन में दुबई में बैंग्लोर के खिलाफ नाबाद 132 रनों की पारी खेल कर इंडियन बैट्समैन द्वारा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। केवल 69 गेंदों में खेली गई इस पारी के दौरान KL Rahul ने 14 चौके और 5 छक्के जड़े थे. पंजाब की टीम ने इस मैच में जीत दर्ज की थी। #tosnews
Rishabh Pant भी हैं इस लिस्ट में शामिल #tosnews
Rishabh Pant ने Delhi Daredevils (अब Delhi Capitals ) की तरफ से खेलते हुए लीग का 5 वां और अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था। उन्होंने नाबाद 128 रन बनाए थे। Pant ने अपनी इस पारी में 63 गेंदों पर 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से शानदार पारी को अंजाम दिया था। वहीं हैदराबाद की टीम ने मुकाबला सात गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीता लिया था। जिस वजह से Rishabh Pant का शतक बेकार ही चला गया। #tosnews
ऋषभ वर्मा
#IPL2021, Chris Gayle, Rishabh Pant, Punjab Kings, Delhi Daredevils