आईपीएल: पृथ्वी शाॅ की धुआंधार पारी पर मर मिटी उनकी गर्लफ्रेंड

         आईपीएल का 14 वां सीजन जोरों से आगे बढ़ रहा है। कुछ खिलाड़ी कोरोना की वजह से खेल बीच में ही छोड़ कर चले गए पर आईपीएल का खुमार अब भी लोगों पर चढ़ा हुआ है। हमेशा लड़कियों को स्पोर्ट्स पर्सन काफी पसंद आते हैं। वहीं हर स्पोर्ट्स पर्सन की अपनी एक पर्सनल लव लाइफ भी होती है जो कई बार फैंस के सामने भी आ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ पृथ्वी शाॅ के साथ। दरअसल उनकी धुआंधार पारी देख कर उनकी गर्लफ्रेंड काफी एक्साइटेड हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर डाली। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी गर्लफ्रेंड की इस पोस्ट पर।
कोलकाता के खिलाफ 41 गेंदों पर बनाए 82 रन
गुरुवार को पृथ्वी शाॅ ने 41 गेंदों पर धुआंधारी पारी खेलते हुए 82 रन बना डाले। उनकी इस तूफानी पारी ने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि दिल्ली ने ये जीत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दर्ज कराई है। खिलाड़ी की ये तूफानी पारी देख कर उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री प्राची सिंह काफी रोमांचित हो गईं। ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर डाली। इस पोस्ट में अभिनेत्री ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को इस साल के आईपीएल के दौरान मिलने वाले सभी पुरस्कारों को पैक करने के लिए एक सूटकेस की व्यवस्था कर लेनी चाहिए।गर्लफ्रेंड ने कहा सारे पुरस्कार पैक करने के लिए चाहिए होगा बैग
मालूम हो कि पृथ्वी शाॅ को कोलकाता के खिलाफ गुरुवार को 41 गेंदों पर 82 रन ठोकने की तूफानी पारी के चलते मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अब पुरस्कार लेने के बाद जब वो मंच से उतरे तब उनकी गर्लफ्रेंड प्राची ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दीं और इंस्टाग्राम  पर उनकी तारीफ में एक पोस्ट लिख डाला। प्राची ने पोस्ट में लिखा, ‘आप पर गर्व है। ‘ वहीं दूसरी तस्वीर के कैप्शन में लिखा था ‘ सभी पुरस्कारों को पैक करके ले जाने के लिए नया सूटकेस चाहिए होगा आपको।’ इस पारी ने ऑरेंज कैप स्टैंडिंग में भी शाॅ को शीर्ष तीन में प्रवेश करने में मदद की थी। बता दें कि शाॅ के नाम अब कल 270 रन हो चुके हैं।

कौन है प्राची सिंह
प्राची सिंह प्रजेंट टाइम पर पृथ्वी शॉ को डेट कर रही हैं। बता दें कि प्राची कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर साइड रोल में  नजर आ चुकी हैं। प्राची 2015 में आई फिल्म फैंटम, 2013 में आई फिल्म औरंगजेब और 2012 में आई फिल्म शटलकॉक बॉयज में दिख चुकी हैं। हालांकि इसके बाद से  वो अब तक किसी और मूवी में नहीं दिखी हैं पर सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com