IPL 2021: लीग में बल्लेबाजों का रहा है वर्चस्व, सुबूत हैं ये आपके सामने #tosnews
IPL 14 सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से शुरुआत हो चकी है। वैसे तो हम जानते हैं कि cricket बैट और बॉल से खेला जाता है। इस वजह से बॉलर और बैट्समैन इस खेल का अहम हिस्सा हैं जो खेल का रोमांच बढ़ा देते हैं। cricket एक्सपर्ट्स की माने तो T -20 क्रिकेट में बाॅलर्स का रोल महत्वपूर्ण होता है। जिस टीम की बाॅलिंग ज्यादा अच्छी होगी उस टीम के जीतने के चान्स उतने ही बढ़ जाते हैं। हालांकि IPL में खिलाड़ियों को मिले मैन ऑफ द मैच अवाॅर्ड की बात की जाए तो टॉप 5 MOM खिलाड़ी बैट्समैन ही रहे हैं। तो चलिए जानते हैं IPL के टाॅप 5 Man of the Match अवाॅर्ड जीतने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं। #tosnews
AB DE VILLIERS ने जीते हैं सबसे ज्याद Man of the Match अवार्ड #tosnews
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी को यूहीं Mr. 360 नहीं कहा जाता है। ये खिलाड़ी मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की काबिलियत रखता है। यही वजह है कि Royal Challenger Banglore के लिए ये खिलाड़ी कितना जरुरी हो जाता है। IPL में खेले गए 169 मैचों में एबी के कुल 4849 रन हैं जिसमें 3 शतक और 38 अर्धशतक भी शामिल हैं। AB DE VILLIERS ने 23 बार Man of the Match का अवार्ड अपने नाम किया है। #tosnews
यूनिवर्स बॉस Chris Gayle के नाम है 22 बार Man of the Match का अवार्ड #tosnews
लम्बे-चौड़े कद का जमैका का ये खिलाड़ी विपक्षी टीम के छक्के छुड़ाने में माहिर है। क्रिस गेल दुनिया भर की लीग में हिस्सा लेते रहते हैं। IPL में भी Chris Gayle का जादू खूब चलता है। Chris Gayle अपनी बैटिंग परफॉर्मेंस के लिए 22 बार Man of the Match का अवार्ड जीत चुके हैं। गेल के IPL में खेले गए 132 मैचों में कुल 4772 रन हैं जिसमें 6 शतक और 31 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस बीच उनका 150 के ऊपर का स्ट्राइक रेट रहा है। #tosnews
Rohit sharma भी नहीं है ज्यादा पीछे #tosnews
हिटमैन शर्मा के नाम से मशहूर भारतीय टीम के उप कप्तान Rohit sharma ने भी IPL में खेले 200 मैचों में 5000 से ज्यादा रन दर्ज कराए हैं। Rohit ने अब तक 18 बार मैन ऑफ द मैच का अवाॅर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने Mumbai Indians को 5 बार IPL चैंपियन भी बनाया है। #tosnews
David Warner भी हैं इस लिस्ट में शामिल #tosnews
David Warner IPL के इम्पाॅर्टेंन्ट प्लेयर्स में से हैं। sunrisers hyderabad के कैप्टन David Warner ने 142 IPL मैचों में 5254 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक भी शामिल हैं। इस लीग में Warner अभी तक 17 बार Man of the Match का अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। #tosnews
MS Dhoni भी किसी से कम नहीं #tosnews
MS Dhoni को किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। माही का बल्ला चले या न चले फैंस उनको हमेशा उतना ही प्यार देते हैं। हालांकि फैंस को MS Dhoni से उनके पहले ipl शतक का इंतज़ार रहेगा। IPL में खेले 204 मैचों में MS Dhoni 17 बार मैन ऑफ Man of the Match नाम कर चुके हैं। #tosnews
ऋषभ वर्मा
#tosnews,IPL, Man of the match, MS Dhoni, David Warner, Chris Gayle