आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को कोरोना के चलते टाल दिया गया था। आईपीएल को बायो बबल के टूटने की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा था और बचे हुए मैचों को पोस्टपोन्ड करना पड़ा था। वहीं अब आईपीएल के इस सीजन का फेज 2 शुरु होने वाला है जो यूएई में आयोजित होने वाला है। इसके लिए क्रिकेट के दिग्गजों ने एक खास भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि आईपीएल के फेज 1 में जो खिलाड़ी कुछ खास नहीं चल पाए थे वे फेज 2 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा सकते हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन–कौन शामिल है।
शुभमन गिल
बता दें कि आईपीएल के फेज 2 का आगाज 19 सितंबर को यानी की रविवार के दिन होने वाला है। शुभमन गिल आईपीएल फेज 2 में शानदार परफार्मेंस दे सकते हैं। इस साल गिल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए गाबा टेस्ट में 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। आईपीएल के फेज 1 में उनका प्रदर्शन केकेआर की ओर से खराब रहा पर फेज 2 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 57.33 की औसत से 516 रन बनाए हैं। उन्होंने बीते आईपीएल में 145.76 के स्ट्राइक रेट से बल्ला घुमा कर रन बटोरे थे। इस वजह से ऐसा कहा जा सकता है कि वे आईपीएल के फेज 2 में शानदार प्रदर्शन करने को बिल्कुल तैयार हैं।
युजवेंद्र चहल
आईपीएल के फेज 1 में चहल नें मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए स्पेल में 41 रन बांट दिए थे। वहीं इस बार आईपीएल में अब तक वे सिर्फ 4 ही विकेट हासिल कर पाए हैं। वे 2020 में आरसीबी के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस बार वे टाॅप 5 में भी नहीं हैं। यूएई में इनसे काफी उम्मीदे हैं।
ये भी पढ़ें- कोहली के बाद रोहित शर्मा का टी20 में कप्तान बनना तय, जानें वजह
ये भी पढ़ें- विराट के हटने के बाद ये 3 खिलाड़ी कप्तानी के प्रबल दावेदार
शार्दुल ठाकुर
आईपीएल फेज 1 में उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही लिए। हालांकि यूएई में उनसे उम्मीदे हैं कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सीएसके की ओर से खेलते हुए वे फेज 1 में कुछ खास नहीं कर पाए पर अबकी वे अच्छे फार्म में नजर आ रहे हैं और उनकी गेंदबाजी भी बेहतर है।
ऋषभ वर्मा