
इसमें कोई दो राय नहीं है कि पीयूष चावला एक बेहतरीन बॉलर हैं। पीयूष ने कोलकाता को 2 बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पीयूष ने पंजाब, कोलकाता और चेन्नई के लिए कुल मिलाकर 164 मैचों में हिस्सा लिया है। इसमे से 150 से ज़्यादा विकेट अपने नाम भी किए हैं। इतना एक्सपीरियंस होने की वजह से ही मुंबई ने सीजन 2021 की नीलामी में 2.40 करोड़ में पीयूष को अपनी टीम मं लिया था लेकिन मुंबई इंडियंस ने पीयूष को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया है। राहुल चाहर के प्रदर्शन को देखते हुए इस सीजन में पीयूष की खेलने की उम्मीद भी कम ही लग रही है।
कृष्णप्पा गौतम
आश्विन के जाने के बाद से ही चेन्नई एक ऑफ स्पिनर की तलाश में रही है। सीजन 2021 की नीलामी में इसी कमी को पूरा करने के लिए चेन्नई ने कृष्णप्पा गौतम को 9.25 करोड़ मोटी रकम दे कर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि धोनी अभी इस खिलाड़ी को मौका देने के मूड में बिलकुल नजर नहीं आ रहे हैं। टीम पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो धोनी शायद ही टीम कॉम्बिनेशन को चेंज करें। लगता है ये सीजन कृष्णप्पा गौतम को डग आउट में बैठ कर ही बिताना पड़ सकता है।
डेविड मलान
इंटरनैशनल क्रिकेट में वर्ल्ड नंबर 1 डेविड मलान को अब भी अपने आईपीएल डेब्यू का इंतज़ार है। इस नीलामी में पंजाब ने मलान को 1.5 करोड़ की रकम में टीम में शामिल किया था पर राहुल एंड कंपनी अभी अनुभवी गेल और निकोलस पूरन पर ही भरोसा कायम रखे हुए हैं। इस वजह से इस युवा खिलाड़ी को अपने मौके का तलाश है।
सैम बिलिंग्स
सैम बिलिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने इस वर्ष की नीलामी में पूरे 2 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। सैम बिलिंग्स एक बेहतरीन टी 20 प्लेयर हैं लेकिन दिल्ली की मजबूत बैटिंग लाइनअप को देखते हुए उन्हें मौका मिलता हुआ देखना मुश्किल नजर आ रहा है। टीम में अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे पहले ही अपना नंबर आने का वेट कर रहें हैं। ऐसे में बिलिंग्स को ये सीजन डग आउट में बैठ कर ही बिताना पड़ सकता है।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features