इस साल के आईपीएल को लेकर बीते मंगलवार के दिन बीसीसीआई ने एक बड़ा बयान दिया था। दरअसल देश में बेकाबू हो चुके कोरोना और आईपीएल के बायो बबल के टूटने के चलते बीसीसीआई ने लीग को पोस्टपोंड कर दिया है। बीसीसीआई के इस फैसले का क्रिकेट फैंस और क्रिकेट जगत से जुड़े सभी लोग भले ही समर्थन कर रहे हैं पर कहीं न कहीं लीग के पोस्टपोंड होने से वे मायूस भी है। हालांकि 5 ऐसे खिलाड़ी भी हैं तो लीग के पोस्टपोंड होने से खुश होंगे। तो चलिए जानते हैं इन पांचों खिलाड़ियों के बारे में
1. डेविड वाॅर्नर
सनराईजर्स की कप्तानी से शुरुआत करने वाले विदेशी खिलाड़ी डेविड वाॅर्नर इस आईपीएल सीजन के टलने से खुश हो सकते हैं। दरअसल इस सीजन वाॅर्नर ने हैदराबाद के कप्तान के रूप में 6 मैच खेले हैं। हालांकि बाद में टीम ने वाॅर्नर को कप्तानी से हटा कर उनकी जगह केन विलियमसन को दे दी थी। इतना ही नहीं इन्हें टीम के अगले मैच के प्लेइंग एलेवन में भी शामिल नहीं किया गया। इस सीजन वाॅर्नर की परफार्मेंस भी कुछ खास नहीं रही। उन्होंने 110 से अधिक के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 193 रन ही बनाए।
2. इयोन माॅर्गन
इस साल के आईपीएल स्थगित होने पर खुश होने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर के प्लेयर इयान माॅर्गन हैं। बता दें कि इस सीजन माॅर्गन वैसे ही खराब फार्म से जूझ रहे थे। खराब परफाॅर्मेंस के चलते उन पर व उनकी कप्तानी पर जानकारों ने सवाल उठाने शुरु कर दिए थे। बता दें कि माॅर्गन ने इस सीजन 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 92 रन बनाए हैं। मालूम हो कि पंजाब किंग्स के खिलाफ इन्होंने 47 रनों की पारी खेली है। इसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच का अवाॅर्ड भी मिला था।
3. शार्दुल ठाकुर
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी इस सीजन के पोस्टपोंड होने से काफी खुश होंगे। बता दें कि शार्दुल ने इस सीजन लीग मं सिर्फ 6 मैच खेले हैं। इन्होंने 31 से अधिक की औसत से 10.33 महंगी इकाॅनमी संग सिर्फ 5 ही विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस सीजन लगभग हर मैच में बल्लेबाजों को रन लुटाए हैं।
4. निकोलस पूरन
पंजाब किंग्स के पावर हिटर निकोलस पूरन को ये सीजन पोस्टपोंड होने से सबसे ज्यादा राहत मिली है। बता दे्ं कि पूरन एक हिटिंग बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। पूरन ने इस सीजन मात्र 28 रन ही बनाए हैं और 4 बार तो वो जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं।
5. कगिसो रबाड़ा
इस साल के आईपीएल स्थगित होने पर साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा भी अच्छा महसूस कर रहे होंगे। पिछले साल इन्हें पर्पल कैप मिली थी हालांकि इस सीजन इनकी तेज गेंदबाजी ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। उनकी गेंदों की गति धीमी दिखी और उसमें विविधता भी नजर नहीं आई। रबाड़ा ने इस सीजन 8.76 की इकाॅनमी से सिर्फ 5 विकेट ही हासिल किए हैं। इसके बावजूद दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने इन पर हर मैच में अपना भरोसा जताया है।
ऋषभ वर्मा